संसद की सदस्यता जाने के बाद अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, लोकसभा आवास समिति ने राहुल गाँधी को भेजा नोटिस

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 27, 2023

वायनाड के पूर्व सांसद तथा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा से सदस्यता जानें के बाद एक और झटका लगा है। लोकसभा हॉउसिंग कमेटी ने उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है।

जानकारी के मुताबिक, राहुल गाँधी को आवासीय कमेटी द्वारा सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया। वायनाड से सांसद रहते उन्हें 12 तुगलक लेन का बंगला आवंटित किया गया था। लेकिन संसद में अयोग्य साबित होने की बाद उन्हें अब सरकरी बंगला खाली करना होगा। वहीं दूसरी तरफ आज विपक्षी नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए सदन में काले कपडे पहनकर फैसले का विरोध जताया।

Also Read : फिर सलाखों के पीछे पंहुचा बाहुबली अतीक अहमद, 24 घंटे में तय किया 1300 KM का सफर

बता दें, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 23 मार्च को रद्द कर दी गई थी। दरअसल, 2019 में हो रहे लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर टिपण्णी की थी। जिसका हाल ही में फैसला सुनाया गया, जिसमें उन्हें दो साल की सजा हुई। हालांकि उन्हें सूरत कोर्ट से तुरंत जमानत भी मिल गयी थी।