फिर सलाखों के पीछे पंहुचा बाहुबली अतीक अहमद, 24 घंटे में तय किया 1300 KM का सफर

ashish_ghamasan
Published:
फिर सलाखों के पीछे पंहुचा बाहुबली अतीक अहमद, 24 घंटे में तय किया 1300 KM का सफर

 

प्रयागराज। गुजरात की साबरमती जेल में बंद और उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया हैं। काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से होते हुए प्रयागराज पंहुचा। जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 6 बजे से 1300 किलोमीटर का सफर तय कर अतीक अहमद का काफिला सोमवार की शाम प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चूका हैं।

अतीक अहमद का काफिला सोमवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा। उसे 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाना है। अतीक के काफिले के साथ पुलिस की 45 सदस्यीय टीम भी चल रही थी। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया है। अतीक अहमद साल 2019 से साबरमती जेल में बंद था।

बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश में प्रवेश के 15 किलोमीटर बाद ही अतीक के काफिले को रोका गया। दरअसल अतीक अहमद ने बाथरूम जाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद काफिले को रोका गया था। इस दौरान अतीक ने मूंछ पर ताव दिया और पहले कुछ भी कहने से मना दिया। लेकिन बाद में उसने कहा, मुझे कोई डर नहीं लग रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक को रविवार शाम को 6 बजे साबरमती जेल से लेकर निकली थी।

Also Read – इंदौर में पूर्व मंत्री गौरी शंकर का बड़ा बयान, कहा- मानसिक रूप से दीवालिया हो चुके हैं राहुल गांधी

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान को अलर्ट पर रखा गया था। अतीक को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला राजस्थान से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद झांसी होते हुए निकला था। 28 मार्च को कोर्ट का जो फैसला आना है, वह फरवरी 2006 में उमेश पाल की किडनैपिंग के बाद हुई FIR में आना है। अतीक अहमद के काफिले के साथ 6 वाहन, 45 पुलिसकर्मी चल रहे है।