Good News! सरकार का बड़ा फैसला, जल्द सस्ती होगी तुअर दाल, बढ़ती कीमतों पर लगेगा ब्रेक

Share on:

 Arhar dal price : बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि सबसे ज्यादा रोजाना उपयोग में आई जाने वाली तुअर यानी अरहर दाल की खपत देश में सबसे ज्यादा होती है। आपने देखा होगा बीते कई दिनों से तुअर की दाल के भावआसमान छू रहे हैं। जिससे आम आदमी की जेब पर भारी असर देखने को मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार अपने बफर स्टॉक से पात्र मिल मालिकों को तुअर दाल बेचने की तैयारी करवाने में लगी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार के इस फैसले के बाद तुअर दाल की कीमत में गिरावट देखी जा सकती है।

वहीं दूसरी ओर जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी सामने आई है कि सरकार ने भारतीय बाजार में आयातित स्टॉक आने तक तुअर दाल को राष्ट्रीय बफर से सुनियोजित और लक्षित तरीके से जारी करने का फैसला किया है। खाद्य मंत्रालय के अनुसार जब तक इम्पोर्टेड तुअर की दाल खुले मार्केट में नहीं आती है, तब तक सरकार इसे जारी रखेगी, जिससे दाल की सप्लाई में कमी नहीं आएगी।

Also Read : रॉयल एनफील्ड जल्द लॉन्च करेगी ये धमाकेदार बाइक, 350 सीसी इंजन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए कीमत

ऑनलाइन होगी नीलामी
जानकारी के अनुसार उपभोक्ता विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) को उपभोक्ताओं के लिए तुअर दाल की उपलब्धता बढ़ाने के मकसद से पात्र मिल मालिकों के बीच ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से अरहर दाल का निपटान करने का निर्देश दिया है।

भंडार सीमा हुई निर्धारित
बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर तुअर दाल की उपलब्धता पर स्टॉक जारी करने के बाद के मूल्यांकन किए गए प्रभाव के आधार पर नीलामी की जाने वाली मात्रा और संख्या को तय किया जाएगा।

Also Read : भारत में जल्द एंट्री लेगा Realme का ये शानदार 5G धाकड़ स्मार्टफोन, दमदार कैमरे के साथ फीचर्स जान हो जाओगे हैरान

कीमतों पर राज्य सरकारों की रहेगी नजर
तुअर दाल की कीमतों पर राज्य सरकारें नजर बनाए हुए है। साथ ही भंडार सीमा आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भंडार रखने वाली संस्थाओं के भंडार की स्थिति का सत्यापन कर रही हैं, जिससे किसी प्रकार की हानि ना हो सके।