भारत में जल्द एंट्री लेगा Realme का ये शानदार 5G धाकड़ स्मार्टफोन, दमदार कैमरे के साथ फीचर्स जान हो जाओगे हैरान

Simran Vaidya
Published on:

Realme Narzo 60 Pro 5G : स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने अपनी नई अफोर्डेबल मोबाइल श्रृंखला Realme Narzo 60 श्रृंखला को भारत में जल्द पेश करने की तैयारी कर ली है। इस श्रृंखला में Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G सम्मिलित होंगे और इन दोनों स्मार्टफोन को 6 जुलाई को भारत में प्रस्तुत किया जाएगा। कंपनी ने ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी पुष्टि भी की जा चुकी है। फोन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज किया गया है और इसमें 1TB तक की इंटरनल संग्रहण शक्ति दी गई है। वहीं Narzo 60 5G में 100 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

वहीं आपको बता दें कि Realme Narzo 60 श्रृंखला की भारत में पेश करने की डेट 6 जुलाई निर्धारित की गई है, कंपनी ने मंगलवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी आधिकारिक पुष्टि की। Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा और हैंडसेट भारत में Amazon के जरिए बिक्री के लिए मुहैया होंगे।

नवीन Narzo लाइनअप को पतले बेजेल्स के साथ 61-डिग्री कर्व्ड स्क्रीन के साथ आ सकता है।आपको इस स्मार्ट फ़ोन पर 250,000 से ज्यादा फोटो स्टोरेज करने के लिए मेमोरी कैपेसिटी का लाभ मिलेगा, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 1TB संग्रहण भंडार मिल सकता है।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Realme Narzo 60 5G Specification

एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि Realme Narzo 60 5G के लिए मार्टियन होराइजन कलर ऑप्शन का सुझाव दिया गया है। इसमें 100 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप भी होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि Realme Narzo 60 5G, Realme 11 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे मई में चीन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। Realme Narzo 60 5G पहले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखाई दिया था। यह एंड्रॉइड 13 आधारित Realme UI 4.0 पर काम कर सकता है।

Realme Narzo 60 5G Features

चलिए आपको बता दें कि यदि यहां फीचर्स की बात करें तो इस फोन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज किया गया है और इसमें 1TB तक की इंटरनल संग्रहण दी जा सकती है। Realme Narzo 60 5G में 100-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप आने की जानकारी है। आपको बता दें कि Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G भारत में 6 जुलाई को लॉन्च होंगे।

Realme Narzo 60 5G सीरीज की कीमत

दरअसल कंपनी ने फिलहाल फोन की प्राइस को लेकर सूचना नहीं दी है। हालांकि, इस स्मार्टफोन को 20 हजार रूपए से कम की स्टार्टिंग प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G को भारत में 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा। Realme इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट और Amazon India पर फोन की माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया गया है।