सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक बार ही भरनी पड़ेगी फार्म की फीस

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सरकारी भर्ती परीक्षा के लिए युवाओं को बार-बार फीस भरने की टेंशन खत्म हो गई है। मध्यप्रदेश शासन की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें युवाओं की परेशानी को देखते हुए बार-बार फीस भरने की टेंशन से मुक्त कर दिया है। कई बार होता है कि युवाओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वहां फीस नहीं भर पाते हैं और यही वजह रहती है कि कई युवा इंटरव्यू और अन्य परीक्षा से वंचित रह जाते हैं।

बार बार फीस भरने की टेंशन खत्म
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार युवा वर्ग से लेकर कई लोगों के लिए राहत देने का काम कर रही है। एक तरफ प्रदेश की लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई जा रही है तो दूसरी तरफ अब सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को भी बड़ी राहत मिली है। सरकारी भर्ती परीक्षा देने वाले युवाओं को अब बार-बार फीस नहीं भरना पड़ेगी, बल्कि विभिन्न विभागों की विभिन्न पदों के लिए निकलने वाली भर्ती में एक ही बार फीस भरना पड़ेगी।

Also Read – इंदौर के शख्स ने अपने हौसले से जीती जंग, कभी करते थे सिलाई का काम, आज इस काम के सोनू सूद और सलमान खान भी है मुरीद

उदाहरण के लिए बता देते हैं अब सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर निकलने वाली भर्ती परीक्षा फ्री में दे सकते हैं या यूं कहे की एक बार अगर युवा उस परीक्षा में असफल हो जाता है तो दूसरी बार बिना फीस दिए एग्जाम दे सकता है। इतना ही नहीं युवा दूसरी एग्जाम के लिए भी आसानी से अप्लाई कर सकता है।

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए जानकारी दी है जिसमें बताया गया है कि कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को एक ही बार फीस देना होगी बार-बार फीस देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक बार फीस देने के बाद युवा आसानी से दूसरी परीक्षा फ्री में दे सकते हैं। इसको लेकर कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घोषणा की थी।