इंदौर के शख्स ने अपने हौसले से जीती जंग, कभी करते थे सिलाई का काम, आज इस काम के सोनू सूद और सलमान खान भी है मुरीद

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। अगर इंसान में किसी काम को करने का हुनर और जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। इसी कड़ी में देश के सबसे स्वच्छ शहर और आर्थिक राजधानी इंदौर के अशोक नायक ने ऐसा कर दिखाया है जिसकी तारीफ चारों ओर तो हो रही है। साथ ही अशोक नायक के काम के अभिनेता सोनू सूद और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान मुरीद हो गए हैं। इतना ही नहीं सोनू सूद ब्लड कॉल सेंटर ऑफिस पहुंचे हैं।

2017 में इस घटना से मिली प्रेरणा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अशोक नायक सामान्य परिवार से हैं ।अशोक नायक के माता-पिता सिलाई का काम कर परिवार चलाते हैं। वही किसी समय में अशोक नायक भी सिलाई का काम किया करते थे। लेकिन अब वहां ब्लड कॉल सेंटर चलाते हैं। Ashok Nayak का कहना है कि 2017 में जब इंदौर के एमवाय अस्पताल में अपने परिवार के एक सदस्य की हालत खराब होने पर इलाज कराने पहुंचा था। वहीं पर एक महिला काफी उदास होने के साथ बैठे हुए रो रही थी। जब उस महिला से मैंने इसके पीछे का कारण पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि उसे ब्लड की आवश्यकता है उसके परिजन अस्पताल में भर्ती है इस दौरान मैंने खुद ब्लड डोनेट कर दिया।

इस घटनाक्रम के बाद अशोक नायक ने प्रेरणा लेते हुए खुद ही ब्लड कॉल सेंटर खोलने का निर्णय लिया। इसके बाद इस ब्लड कॉल सेंटर पर वहां 24 घंटे सेवा देता है। वहीं इस कॉल सेंटर में मौजूद स्टॉप भी जरूरतमंद लोगों के फोन समय पर उठा लेते हैं और जल्दी ही उन्हें ब्लड भी उपलब्ध करवा देते हैं। अशोक नायक का कहना है कि बीते 5 सालों तक उन्हें किसी भी तरह की कोई सरकारी मदद नहीं मिली थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने काम किया। इसके बाद रेड क्रॉस सोसाइटी की मदद पर उन्होंने अपनी मुहिम को आगे बढ़ाया।

Also Read – कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 12 हजार से ज्यादा केस, 42 लोगों की मौत

अशोक नायक ने बताया कि इस तरह का निर्णय उन्होंने इसलिए लिया क्योंकि देश में कई लोगों की मौत ब्लड नहीं मिलने की वजह से हो जाती है। ऐसे में अब किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की ब्लड की वजह से मौत ना हो ऐसे में उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाया है अशोक नायक का कहना है कि मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में अब हम जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करवाते हैं। वर्तमान में हमारे पास 4 लाख ब्लड डोनर है जो कि रक्तदान को तत्पर आगे बढ़ा रहे हैं। अगर किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो वहां दिए गए इस नंबर पर संपर्क कर सकता है। यह नंबर बिल्कुल निशुल्क ब्लड कॉल सेंटर हेल्पलाइन नंबर है जिस पर आप जब चाहे मदद मांग सकते हैं 9200250000, 9827666866, 7314002816।