MP

Gold Silver Price Today: सोने में आई तेजी, चांदी में भी भारी उछाल; जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 25, 2022

अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे है तो एक बार यहां सराफा बाज़ार की लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक कर लेबैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमतों में तेजी आई है. दोनों ही धातुएं कल के मुकाबले कुछ महंगी हो गई है.

प्रदेश में सोने का भाव

Gold Silver Price Today: सोने में आई तेजी, चांदी में भी भारी उछाल; जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

एक दिन भाव गिरने के बाज सोने के दाम फिर बढ़ गए हैं. मध्य प्रदेश के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के नुकाबले 128 रुपये मंहगा मिलेगा. बड़े शहरों की बात करें तो आज बाजारों में सोने के दाम कुछ इस तरह रहेंगे. 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,078 रुपये, 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,624 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,332 रुपये, 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,656 रुपये

चांदी हुई महंगी

चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है. एक दिन दाम कम होने के बाद चांदी फिर महंगी हो गई है. कल के मुकाबले आज बाजारों में चांदी 300 रुपये ऊंचे दामों में बिकेगी. आज बाजारों में चांदी के दाम कुछ इस तरह रहेंगे.आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है, आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है

ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.