मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। एक ओर जहां शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। वहीं, दूसरी ओर बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है। आज की बात करें तो 26 मार्च को सोने के भाव (Gold Price) फिर बढ़ गए हैं। वहीं आज चांदी दामों में (Silver Price)भी उछाल आया है। ऐसे में यदि आपके घर में शादी का माहौल है और आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो चीज का पता होना बेहद ज्यादा आवश्यक है कि आज सोना-चांदी किस प्राइस पर मिल रहा है।आइए चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव पर मिलेगा।
देश में आज 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 280 रुपए यानी 0.47% बढ़कर 59,370 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि 22 कैरेट सोने का दाम (Gold Price Today) 54,380 रूपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, आज चांदी के भाव (Silver Price) में भी तेजी आई है, इसकी कीमत आज 400 रूपए प्रतिकिलो बढ़कर 69,500 रूपए प्रतिकिलो के नजदीक पहुंच गई है।
Also Read – Salman Khan की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद पर नहीं होगी रिलीज, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
देश के महानगरों में आज सोने का रेट (Gold Price)
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 55,150 रूपए प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में 24 कैरेट सोना 60,000 रूपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,000 रूपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रूपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रूपए प्रति 10 ग्राम है।
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 60,000 रूपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,000 रूपए प्रति 10 ग्राम मिल रहा है।
आपको बता दें कि सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।