Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी स्थिर यहां जानें कैसे तय होते है सराफा बाजार में भाव?

Share on:

अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे है तो एक बार यहां सराफा बाज़ार की लेटेस्ट अपडेट जरूर चेक कर ले बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक, भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में आज 8 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 42,992 रुपये है. जिसका मतलब है कि आज सोना ₹ 120 रुपये महंगा हो गया है. वहीं 24 कैरेट का 1 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको ₹ 5,374 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि आज 8 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 40,944 रुपये है. इसमें भी ₹ 128 की बढ़ोतरी देखी गई है. इसका मतलब है कि आज कीमतों में तेजी आई है. सोना (22 K) (1 ग्राम) खरीदने के लिए आपको कल के मुकाबले ₹15 ज्यादा यानी ₹5,118 चुकाने होंगे.

आज का चांदी का भाव

अगर आप आज भोपाल और इंदौर में चांदी की खरीदारी करने जाते हैं तो आपको कल के मुकाबले एक रुपये ज्यादा खर्च करने नहीं पड़ेंगे क्योंकि चांदी के भाव आज स्थिर हैं. Bankbazaar.com के अनुसार आज 1 ग्राम चांदी खरीदने का रेट ₹74.7 है. जबकि कल यह भी ₹74.7 था.यानी कीमतों में कोई उछाल नहीं आया है. इस वजह से एक किलो चांदी की पट्टी का भाव आज 74,700 रुपये है. आपको बता दें कि कल भी कीमत 74,700 रुपये थी. यानी कीमतों में 0 रुपये का अंतर आया है.

ऐसे तय होते है सोने चांदी के दाम

भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.