सोना पहुंचा 52,000 के पार, चांदी में भी उछाल जाने अपने शहर का ताजा भाव

pallavi_sharma
Published on:
Gold

वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। Good Returns के मुताबिक, शुक्रवार (12 अगस्‍त) को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 440 रुपए चढ़कर 52,090 रुपए पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 400 रुपए चढ़कर 47,750 रुपए पर प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, चांदी 58,500 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1806 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है, जिस कारण पूरी दुनिया में सोने की कीमत में इजाफा हो रहा है। बता दें, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और दुनिया के अन्य बड़े केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद सोने में लगातार तेजी देखी जा रही है।

Also Read – मानपुर से खलघाट हाईवे किया बंद, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे स्थिति का जायजा लेने

देश की राजधानी की बात करें तो नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,900 रुपए है तो वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 52,240 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,900 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 53,340 रुपए है। वहीं मुंबईमें 22 कैरेट की कीमत 47,750 रुपए है तो वहीं 24 कैरेट का रेट 52,090 रुपए प्रति 10 ग्राम है।