आज फिर से सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट

pallavi_sharma
Published on:

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों में सुधार देखा गया है. निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से भावों को सपोर्ट मिला है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में तेजी का रुख बना हुआ है. एमसीएक्स सोना अगस्त वायदा 0.10 फीसदी यानी 49 रुपये की तेजी के साथ 50,5985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी सितंबर वायदा 0.22 फीसदी यानी 122 रुपये की तेजी के साथ 54,529 रुपये प्रति किलो पर  कारोबार करता हुआ देखा गया है.

Also Read – हाई लिंक सिटी रखरखाव समिति ने वीरेंद्र गुप्ता पर लगाए आरोप, कहा- कॉलोनी हथियाना चाहता है कॉलोनाइजर

बता दें, सोमवार को सोना अगस्त वायदा 50,536 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी सितंबर वायदा 54,407 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ थाअंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.13 फीसदी यानी 2.17 डॉलर की तेजी के साथ 1721.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, हाजिर चांदी 0.59 फीसदी यानी 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 18.52 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी गई.दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, पुणे और वडोदरा में 22 कैरेट सोने के रेट 46,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. जयपुर और लखनऊ में 22 कैरैट सोने के रेट 47,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ में चांदी के रेट 54,900 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में चांदी के रेट 61,100 रुपये प्रति किलो पर हैं.