दिनांक 07 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य द्वारा राजस्व बकाया होने पर संपतिकर कुर्की/जप्ती करने के साथ ही सख्ती से वसुली कार्यवाही करने के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व अन्य को निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में झोन क्रमांक 02 सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा झोन क्षेत्रांतर्गत घनश्याम राठी 29 राम नगर पर 1213769 बकाया होने तथा चन्द्रकांता सांड 3/3 पंचकुईयां गोदाम पर 150124 बकाया होने पर उक्त दोनो गोदाम/भवन को सील करने की कार्यवाही की गई।
झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 79 में सहायक राजस्व अधिकारी सुरेंद्र खरे एवं उनकी टीम द्वारा दलाल दास पिता नारायण दास पता हुकमाखेड़ी पर बकाया संपत्ति कर 2 लाख 26 हजार से अधिक होने पर संपत्ति को ताला लगाने की कार्रवाई की गई।
झोन क्रमांक 3 सहायक राजस्व अधिकारी महेन्द्र राठौर एवं उनकी टीम द्वारा गुजरात वर्क एंड टाइम क्रेडिट कोऑपरेटिव लिमिटेड स्नेह लता गंज इंदौर पर रुपए 5 लाख 70 हजार से अधिक संपत्ति कर बकाया होने पर सील करने की कार्रवाई की गई। झोन क्रमांक 3 के अंतर्गत कालूराम नवलराम जोशी श्रीमल बाफना मार्ग पर 2 लाख 13 हजार से अधिक संपत्ति कर राजस्व बकाया होने पर सील करने की कार्रवाई की गई।
सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा वार्ड 55 में चेतन चेम्बर्स में 301-326 आटा फाइनेंस लिमिटैड पर 7 लाख 81 हजार से अधिक का संपतिकर बकाया होने पर जप्ती कुर्की की कार्यवाही की गई।
झोन 7 सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा स्कीम नंबर 54 पीयु4 प्लाॅट नंबर 101 पर 1 लाख 83 से अधिक का बकाया संपतिकर होने पर मौके पर जप्ती कुर्की की कार्यवाही करने पर भवन स्वामी द्वारा मौके पर ही बकाया संपतिकर का चेक दिया गया।