इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा खजराना चौराहे पर फ्लाय ओव्हर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में बाधक वृक्षों को पुर्नस्थापना/प्रत्यारोपित करने की प्रक्रिया के अंतर्गत पुर्नस्थापना/प्रत्यारोपण होने वाले वृक्षों की विधिवत पूजा आज प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा द्वारा की गई। इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदीवे, निगम एम.आई.सी. सदस्य राजेश उदावत, क्षेत्र के पार्षद पुष्पेन्द्र राठौर एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित इन्दौर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि चूंकि वृक्षों में भगवान का वास होता है, यद्यपि निर्माण के लिये उन्हें पुर्नस्थापना किया जाना भी आवश्यक है, इसलिये पेड़ो के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हुए आज हमनें विधिवत पूजन कर वृक्ष भगवान से क्षमा याचना करते हुए पूजा की एवं निर्देशित किया कि इन वृक्षों का पुर्नस्थापना पूर्णतः नियमानुसार विधि के अंतर्गत ही किया जाये।
उल्लेखनीय है कि खजराना चौराहे पर 6 लेन ब्रिज (3$3) का निर्माण इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। मेट्रो की प्रस्तावित लाईन ब्रिज के मध्य से निकाली जावेगी। लगभग 650 मीटर लम्बाई के इस फ्लाय ओव्हर की लागत लगभग राशि रूपये 53.00 करोड़ अनुमानित है। उक्त राशि में लगभग 10.00 करोड़ से अधिक की राशि फ्लाय ओव्हर में बाधक लाईनों वाटर एवं सीवरेज को शिफ्ट करने हेतु इन्दौर नगर पालिक निगम को प्रदान की गई है।अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि उक्त लेन बनाने हेतु लगभग 1313 वृक्षों को हटाकर उनकी पुर्नस्थापना की जा रही है, यह कार्य अलग-अलग हिस्सों में किया जावेगा। साथ ही फ्लाय ओव्हर के निर्माण के पश्चात् लगभग दुगुनी संख्या में वृक्ष लगाये जावेंगे।