T-20 वर्ल्ड कप में शीशे टूटेंगे या टीवी! ‘मौका-मौका’ ने की पाक की बोलती बंद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 16, 2021
india-pak flag

नई दिल्ली। T-20 वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होने जा रहा है और इसका उल्लास देश भर में शुरू हो चुका है। T-20 वर्ल्ड कप का भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशो में भी बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप कल से ही यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। लेकिन क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान (T20 World 2021 Cup IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

ALSO READ: झूठी नहीं है नुसरत जहां की दूसरी शादी की खबर, एक्ट्रेस ने खुद दी हिंट

आपको बता दें कि, इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम ने माइंड गेम शुरू कर दिया है, तो वहीं इंडिया-पाक के बीच क्रिकेट मैदान पर होने वाली टकराहट से जुड़ा खास एड ‘मौका-मौका’ (Mauka Mauka Ad) का नया वर्जन सामने आ गया है। गौरतलब है कि, पाकिस्तान आज तक भारत को किसी भी विश्व कप में नहीं हरा पाया है। जब भी भारत से उसे हार मिलती है तो वहां टीवी फोड़ने के वीडियो खूब सामने आते हैं। इसी कड़ी ‘मौका-मौका’ विज्ञापन के नए वर्जन में भी इसी बात को दिखाया गया है।

इस नए विज्ञापन में भी उसी पुराने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को देखा जा सकता है, जो हर बार मौका-मौका ऐड में नजर आता है। इस बार ये जनाब दुबई के एक मॉल में रॉकेट और आतिशबाजी का दूसरा सामान लेकर टीवी खरीदने के लिए पहुंच जाते हैं और कहते हैं कि बड़ा टीवी दिखाइए क्योंकि इस बार बाबर और रिजवान दुबई से ऐसे छक्के मारेंगे कि दिल्ली में लोगों के घरों के शीशे टूट जाएंगे।