Gk Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?

ravigoswami
Published on:

जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. यह लोगों से कनेक्ट करने में मदद करता है। आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. ऐसे ही कुछ प्रश्न आपके लिए लेकर आएं है। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 – हिंदुस्तान की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन सी है?
उत्तर – नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर-22436) को सबसे तेज ट्रेन कहा जाता है.

प्रश्न 2 -सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर – सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है.

प्रश्न 3 – वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
उत्तर – तितली हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेती है

प्रश्न 4 – यूरोप का भारत किस देश को कहा जाता है?
उत्तर – इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है (कृषि प्रधान होने के कारण).

प्रश्न 5 – झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
उत्तर – झूठ बोलने पर नाक गर्म हो जाती है.