Gk Quiz : बताएं आखिर श्रीलंका का पुराना नाम क्या था?

Share on:

आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते है। इसकी तैयारी के लिए आपको कई विषयों की जानकारी होनी चाहिए। लेकिन आपके लिए आज हम कुछ प्रश्न लेकर आएं है। जिसकी मदद से आपकी तैयारी को और भी मजबूती मिलेगी । आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें।

प्रश्न 1 – बताएं आखिर गोल क्रांति का ताल्लुक किस चीज है?
उत्तर – दरअसल, गोल क्रांति का ताल्लुक आलू से है.

प्रश्न 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सिलाओ खाजा किस राज्य की एक प्रसिद्ध मीठी डिश है?
उत्तर – दरअसल, सिलाओ खाजा बिहार की बेहद प्रसिद्ध मीठी डिश है.

प्रश्न 3 – बताएं आखिर श्रीलंका का पुराना नाम क्या था?
उत्तर – दरअसल, श्रीलंका का पुराना नाम सिलोन था.

प्रश्न 4 – आखिर दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन है?
उत्तर – बता दें कि दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंग बर्ड है.

प्रश्न 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर इलाहाबाद का किला किसने बनाया है?
उत्तर – दरअसल, इलाहाबाद का किला जलालुद्दीन अकबर ने बनवाया था.

प्रश्न 6 – बताएं वो कौन है, जिसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है, पर मरने पर निकाल लिया जाता है?
उत्तर – दरअसल, इस सवाल का जवाब है पौधे, जिन्हें जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है, पर मरने पर निकाल लिया जाता है.