अच्छी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यार्थियों को समान्य ज्ञान की जानकारी बहुत जरूरी होती है। प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे ही आज अपके लिए कुछ क्विज लेकर आये हैं जिसके बारे में आपको बिलकुल भी पता नही होगा । यदि आप चाहें तो इसे पढ़कर जवाब दे सकतें है साथ आप इसे नोट भी कर सकते है।
सवाल 1 – अशोक स्तंभ को पहली बार भारतीय सिक्कों ओर नोट पर कब छापा गया था?
जवाब 1 – अशोक स्तंभ को पहली बार भारतीय सिक्कों ओर नोट पर 1949 में छापा गया था.
सवाल 2 – क्या आप जानतें है कि आखिर गुलामी व्यवस्था को किसने खत्म किया था?
जवाब 2 – बता दें कि गुलामी व्यवस्था को अकबर ने खत्म किया था.
सवाल 3 – भारतीय सिक्कों पर अशोक स्तंभ के छापे जाने से पहले किसकी तस्वीर छापी जाती थी ?
जवाब 3 – दरअसल, भारतीय सिक्कों पर अशोक स्तंभ के छापे जाने से पहले किंग जॉर्ज की तस्वीर छापी जाती थी.
सवाल 4 – भारत के नॉर्थ ईस्ट में बसे नागालैंड राज्य की राजभाषा क्या है?
जवाब 4 – बता दें कि नागालैंड राज्य की राजभाषा इंग्लिश है.
सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
जवाब 5 – दरअसल, राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 30 साल है.
सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है?
जवाब 6 – दरअसल, दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का खिताब द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर के नाम पर है. इस ट्रेन में कभी 682 डिब्बे हैं. इस ट्रेन को खींचने में 8 इंजन की जरूरत पड़ती थी और इस ट्रेन की कुल लंबाई 7.3 किलोमीटर है.