IMD Alert : फरवरी का महीना अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर चूका है. इस हफ्ते देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 25 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के कई राज्यों को प्रभावित करेगा. इसकी वजह से अगले कुछ दिनों में यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है.
आईएमडी ने यह भी बताया कि जम्मू कश्मीर में मंगलवार यानी 25 फरवरी से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 28 फरवरी तक चल सकता है. उत्तराखंड में भी 27 और 28 फरवरी को बर्फबारी के साथ ही बारिश होने की संभावनाएं है. इनके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में ठंड बढ़ाएगी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में भी पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा. 25 से 28 फरवरी तक दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी, जिनकी रफ्तार 20 से 30 किमी/घंटा तक रहेगी. बीते दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था. बारिश होने से तापमान के और नीचे आने की संभावनाएं है.
यूपी और राजस्थान में होगी बारिश
पहाड़ी राज्यों के अलावा यूपी और राजस्थान में भी बदल बरसेंगे. मौसम विभाग ने बताया है कि 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी. वहीं यूपी में 27 फरवरी से मौसम बदलने की उम्मीद है. उत्तरप्रदेश में खासकर पश्चिमी यूपी में बारिश होगी. गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ के आस-पास के जिलों में भी बारिश होनी स्थिति बनेगी. इतना ही नहीं आईएमडी ने ये भी बताया है कि 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी.