Bhopal: बोर्ड छात्रों के समर्थन में NSUI टीम उतरेगी सड़क पर, GIS की वजह से परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: February 21, 2025

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 को निर्धारित है। इसी दिन भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिससे कई प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विशेष रूप से छात्राओं सहित कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। यातायात अवरुद्ध होने के कारण कई छात्र समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे उनका बहुमूल्य वर्ष दांव पर लग सकता है।

बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

रवि परमार ने स्कूल शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि 25 फरवरी को होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर किसी अन्य तिथि पर पुनः निर्धारित किया जाए, ताकि सभी छात्र बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की अपील की है।

Bhopal: बोर्ड छात्रों के समर्थन में NSUI टीम उतरेगी सड़क पर, GIS की वजह से परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग

रवि परमार ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए घोषणा की कि यदि किसी छात्र या छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी होती है या सहायता की जरूरत पड़ती है, तो वे तुरंत 9669083153 पर संपर्क करें। उनकी टीम छात्रों की सहायता के लिए सड़कों पर तैनात रहेगी।

परमार ने पत्र के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी छात्र या छात्रा को परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा, तो एनएसयूआई छात्र हित में स्कूल शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगी।