अमेरिका में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की गिरफ्तारी, सलमान खान फायरिंग केस में था फरार

ravigoswami
Published on:

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों की मानें तो अनमोल की गिरफ़्तारी अमेरिका के कैलिफोर्निया से हुई है। बता दें की सलमान खान के घर पर फायरिंग केस के बाद से ही अनमोल मुंबई पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में आ गया था।

मकोका कोर्ट ने पहले से ही अनमोल पर गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा है। इसके अलावा आपको बता दें की दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और मुंबई कई राज्यों की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी।

कैसे हुई गिरफ्तारी? जानें कब होगी भारत वापसी

खबरें यह आ रही हैं की अनमोल बिश्नोई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ ही दिनों में उसे भारत वापस लाया जायेगा। हाल ही में अनमोल के बारे में इंडियन खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि वह अमेरिका में छिपा बैठा है। इस सूचना के बाद ही अमेरिकन जांच एजेंसियों ने अनमोल को पकड़ा है।