बार-बार रिचार्ज का झंझट होगा खत्म, एक रिचार्ज से मिलेगी 12 महीने की छुट्टी, कीमत भी है बहुत कम

आज के समय में मोबाइल फोन का सभी लोग इस्तेमाल करते हैं बच्चों की पढ़ाई से लेकर लोगों के काम करने तक। हर जगह मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता है। आज बाजार में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन मौजूद है। लेकिन लोगों से बात करने के लिए और इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल फोन में सिम कार्ड का होना भी जरूरी है।

आज देश में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां मौजूद है सभी कंपनी अपने यूजर्स को अलग-अलग प्लान प्रोवाइड करती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शानदार प्लान लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक बार रिचार्ज करने के बाद 12 महीने की छुट्टी मिल जाएगी और आपको बार-बार रिचार्ज का भी टेंशन खत्म हो जाएगा।

जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की तरफ से 2999 में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान यूजर्स को ऑफर किया जाता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ढाई जीबी डाटा रोज दिया जाता है। इसके साथ कई सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिए जाते हैं।

वोडाफोन का 3099 वाला प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में आपको पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है साथ में 100 एसएमएस रोजाना के अनुसार मिल जाते हैं इतना ही नहीं आपको 2GB डाटा रोजाना के हिसाब से दिया जाता है अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी भी इसमें मिल जाती है साथ ही आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल जाते हैं, जिसका आप पूरे 12 महीने तक फायदा उठा सकते हैं।

एयरटेल का 3359 वाला रिचार्ज प्लान
देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की तरफ से आपको इस प्राइस में 365 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है 2.5 जीबी डाटा रोजाना के अनुसार दिया जाता है सो एसएमएस भी आपको मिल जाएंगे साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी भी मिल जाती है साथ ही आपको एयरटेल की तरफ से अन्य फैसिलिटी भी दी जाती है।