MP

सिम पोर्टिंग हुआ आसान! TRAI के नए नियमों से 3 दिन कम होगा इंतजार, जानिए क्या बदलेगा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 29, 2024

SIM Card Rules : सिम पोर्ट कराने वालों के लिए खुशखबरी! भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) नियमों में संशोधन करते हुए सिम पोर्टिंग प्रक्रिया को और तेज कर दिया है।

बता दें कि, 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए नियमों के तहत, सिम पोर्ट करने में लगने वाला समय 10 दिनों से घटकर 7 दिन हो जाएगा।

सिम पोर्टिंग हुआ आसान! TRAI के नए नियमों से 3 दिन कम होगा इंतजार, जानिए क्या बदलेगा

नए नियमों से क्या बदलेगा?

कम होगा इंतजार का समय: पहले जहां सिम पोर्ट करने में 10 दिन लगते थे, वहीं अब यह समय 7 दिनों का हो जाएगा।
धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम: TRAI का मानना है कि नए नियमों से सिम स्वैपिंग और फ्रॉड जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
ग्राहकों को मिलेगा फायदा: नए नियमों का सीधा फायदा ग्राहकों को होगा, जिन्हें अब सिम पोर्ट करने के लिए कम समय का इंतजार करना होगा।

नए नियमों का महत्व:

TRAI के इस कदम से लाखों टेलीकॉम यूजर्स को फायदा होगा। सिम पोर्टिंग प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी से ग्राहकों को अपनी पसंद के ऑपरेटर पर स्विच करने में आसानी होगी। साथ ही, नए नियमों से सिम स्वैपिंग और फ्रॉड जैसी घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है, जिससे ग्राहकों की सुरक्षा भी बढ़ेगी।