Twitter को धराशायी करने Instagram ला रहा नया एप्लिकेशन, ये मिलेंगे फीचर्स

Text Based App: एलन मस्क के हाथ में जब से ट्विटर की कमान गई है उसके बाद से ही वे कोई ना कोई एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं, जहां पहले ट्विटर पूर्ण रूप से फ्री में संचालित होता था। लेकिन जब से एलन मस्क ने हाथ में ट्विटर गया है उसके बाद से अब ब्लूटूथ पाने वालों को पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। ऐसे अब खबर रही है कि ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) अपना नया ऐप (new app) लाने की तैयारी कर रहा है।

खबरों के अनुसार इस नए एप की टेस्टिंग चल रही है। इंस्टाग्राम के इस अपकमिंग टेक्स्ट बेस्ड ऐप को सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया के यूजर्स द्वारा कुछ महीनों से टेस्ट करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम एप्लीकेशन दोनों अलग-अलग होंगे दोनों के फीचर्स भी अलग होंगे। इसके जरिए भी यूजर दूसरे यूजर्स से कनेक्ट होंगे। कंपनी अपने इस नए ऐप को जून में लांच करने का मन बना रही है। इस बात की जानकारी लिआ हैबरमैन ने दी। हैबरमैन UCLA में सोशल और इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग पढ़ाती हैं।

गौरतलब है कि इस बारे में खुद हैबरमैन ने इंस्टाग्राम के इस ऐप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। हैबरमैन ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके मुताबिक यह ऐप ट्विवटर के कॉम्पिटिटर ऐप जैसे Mostodon के साथ कंपैटिबल होगा, हालांकि एप्लीकेशन के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है न ही मेटा ने ऑफिशियल जानकारी साझा की है।