इनोवेशन और मेक इन इंडिया पर हैवल्स दे रही है ज़ोर

Shivani Rathore
Published on:

  • भारत की पहली डिजाइनर लॉयड एयर कंडीशनर रेंज लांच की
  • रैपिड कूल टेक्नोलॉजी से युक्त केवल 29 मिनट में भारत का सबसे तेजी से बर्फ जमाने वाला रेफ्रिजरेटर
  • नई टॉप लोड वॉशिंग मशीन नोवांते की रेंज
  • 85 व 100 इंच स्क्रीन साइज़ में गूगल क्यूएलईडी टीवी, फार फील्ड टेक्नोलॉजी के साथ

राष्ट्रीय, 19 मार्च 2024: हैवल्स इंडिया के मशहूर कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड लॉयड ने आज मेक इन इंडिया रणनीति और ज्यादा जोर देने की घोषणा की है और इसी के साथ कंपनी ने भारत की पहली डिजाइनर लॉयड स्टैलर एवं स्टायलस एयर कंडीशनर रेंज लांच की है। यही नहीं इसके अलावा कंपनी ने रैपिड कूल टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर भी पेश किए हैं जो महज 29 मिनट बर्फ जमाने में सक्षम हैं। लॉयड ने नई नोवांते फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीनें भी प्रस्तुत की हैं और गूगल क्यूएलईडी टीवी लाइनअप का विस्तार करते हुए इसमें 85 इंच व 100 इंच के मॉडल शामिल किए हैं जो उन्नत फार फील्ड टेक्नोलॉजी से युक्त हैं।

राष्ट्रीय, 19 मार्च 2024: हैवल्स इंडिया के मशहूर कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड लॉयड ने आज मेक इन इंडिया रणनीति और ज्यादा जोर देने की घोषणा की है और इसी के साथ कंपनी ने भारत की पहली डिजाइनर लॉयड स्टैलर एवं स्टायलस एयर कंडीशनर रेंज लांच की है। यही नहीं इसके अलावा कंपनी ने रैपिड कूल टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर भी पेश किए हैं जो महज 29 मिनट बर्फ जमाने में सक्षम हैं। लॉयड ने नई नोवांते फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीनें भी प्रस्तुत की हैं और गूगल क्यूएलईडी टीवी लाइनअप का विस्तार करते हुए इसमें 85 इंच व 100 इंच के मॉडल शामिल किए हैं जो उन्नत फार फील्ड टेक्नोलॉजी से युक्त हैं।

विस्तारित विनिर्माण क्षमता के साथ लॉयड ए.सी. के 120 से ज्यादा मॉडल पेश करेगा, इस तरह घरेलू कंज्यूमर ड्यूरेबल बाजार में मौजूदगी पुख्ता करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता जाहिर होती है। अंतर्राष्ट्रीय मोर्चे पर भी लॉयड ब्रांड सफलताएं हासिल कर रहा है, इस वक्त इसके विश्व स्तरीय ए.सी. 30 देशों में निर्यात हो रहे हैं। यह रणनीतिक विस्तार न केवल क्वालिटी एवं इनोवेशन के प्रति लॉयड के समर्पण को दर्शाती है बल्कि इससे विश्व बाजार में इसका बढ़ता प्रभाव भी प्रकट होता है।

स्टैलर और स्टायलस सिरीज की पेशकश में खास भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद का ख्याल रखा गया है जिन्होंने अपने घर को अपनी पहचान के विस्तार तथा सामाजिक अभिव्यक्ति के तौर पर देखना शुरु कर दिया है। यह देखा जा रहा है कि लोग होम ऐस्थेटिक्स में ज्यादा निवेश कर रहे हैं, यह ज्यादा तादाद में ग्राहक अपने लिविंग स्पेस में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं उत्कृष्ट डिजाइन को शामिल कर रहे हैं। उपभोक्ता व्यवहार के इस विकास के चलते डिजाइनर एयर कंडीशनरों की मांग बढ़ रही है जो न केवल उनके घर की आंतरिक सज्जा के साथ मेल खाएं बल्कि उत्तम तकनीक से घर को शीतल भी रखें।

इस अवसर पर हैवल्स इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री योगेश कुमार गुप्ता ने कहा, ’’आज हैवल्स इंडिया अपनी यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की सगर्व घोषणा करती है, जिससे मेक इन इंडिया के लिए हमारी अचल प्रतिबद्धता प्रकट होती है। 2024 के लिए अपनी दमदार लाइनअप पेश करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं जिसमें उन्नत एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीनें, टेलीविजन और रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। यह लांच महज हमारी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार नहीं है बल्कि यह इनोवेशन, टेक्नोलॉजी व भारत के मैन्युफैक्चरिंग ईकोसिस्टम के लिए हमारी प्रतिबद्धता का भी परिचायक है। श्री सिटी में हमारा नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आत्म निर्भरता की प्राप्ति एवं ए.सी. बाजार में अपना नेतृत्व पुख्ता की दिशा में एक कदम है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हम अपने ग्राहकों को विश्व स्तरीय उत्पाद व उनके पैसे की पूरी कीमत अदा करते रहें।’’

लॉयड के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री आलोक टिक्कू ने इस अवसर पर कहा, ’’भारत की पहली डिजाइनर स्टैलर व स्टायलस एयर कंडीशनर रेंज को लांच करते हुए हम बेहद खुश हैं जो उत्कृष्टता एवं इनोवेशन के लिए हमारे अथक प्रयासों को दर्शाते हैं। ये प्रीमियम एयर कंडीशनर शैली और कार्यक्षमता को मिश्रित करने की हमारी सोच का सारांश हैं, ये उत्पाद ग्राहकों को यह सहूलियत देते हैं कि बेहतरीन कूलिंग टेक्नोलॉजी का आनंद लेते हुए वे अपने घर को खूबसूरत भी बना सकें। अनुसंधान और विकास एवं विनिर्माण क्षमता पर हमने जो ध्यान दिया है उसके बल पर हम अपने उत्पादों में मूड लाइटिंग, चेन्जेबल फेशिया, एयर प्यूरिफिकेशन जैसे फीचर्स पेश कर पाए हैं जो बाजार में सर्वप्रथम हैं और जिनकी वजह से हमारे उत्पाद विशिष्ट बन गए हैं। हमारा मिशन है उपभोक्ता-केन्द्रित ब्रांड बनना और इस पेशकश के साथ हम अपने मिशन में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। हमारा ब्रांड इनोवेशन, क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी को प्राथमिकता देता है, हम बाजार में जो भी उत्पाद लेकर आते हैं उसमें ये सभी गुण मौजूद रहते हैं।’’

इस मौके पर लॉयड के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री राजेश राठी ने कहा, ’’अपनी ताजा इनोवेशन को बाजार में लांच करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं जो इंडस्ट्री में नए मापदंड स्थापित करेंगे। हमने भारत का सबसे तेजी से बर्फ बनाने वाला रेफ्रिजरेटर लांच किया है जो केवल 29 मिनट में बर्फ जमा देता है, यह उत्पाद दक्षता व उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। हमारी नोवांते सिरीज वॉशिंग मशीन इंडस्ट्री में पहली 5डी अल्ट्रा वॉश टेक्नोलॉजी प्रस्तुत करती है जो कपड़ों की उत्तम सुरक्षा एवं सफाई सुनिश्चित करती है। इसके अलावा हमारी विस्तारित क्यूएलईडी गूगल टीवी लाइनअप में शानदार 85 इंच व 100 इंच मॉडल शामिल हैं, उन्नत फार फील्ड टेक्नोलॉजी से लैस ये उत्पाद हैंड्सफ्री व्यूइंग का बेमिसाल अनुभव प्रदान करेंगे। ये अग्रगामी फीचर दर्शाते हैं कि ब्रांड लॉयड अपने ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक तकनीक व सुविधा प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। इन पेशकशों से कंज्यूर ड्यूरेबल बाजार में हमारी लीडरशिप और मजबूत होगी।’’

स्टैलर एयर कंडीशनर

  • लॉयड का स्टैलर एयर कंडीशनर आधुनिक तकनीक का चमत्कार जिसमें कलात्मक ढंग से बेमिसाल ठंडक और सुंदरता को एकसार किया गया है। इसका डिजाइन पहली ही नजर में मोहित कर लेता है और कमरे की सुदंरता में वृद्धि करता है, साथ ही अद्वितीय ठंडक फैलाता है।
  • स्टैलर अपनी इनोवेटिंग ऐम्बी-लाइटिंग की वजह से खास है, जिनके रंग कमरे के तापमान के मुताबिक बदल जाते हैं, इस तरह उपभोक्ता का अनुभव एवं माहौल बेहतरीन हो उठता है, यह हर तरह से खास है।
  • स्टैलर मूड लाइटिंग भी पेश करता है जिसमें आप अपने मूड के रंग के मुताबिक ऐम्बी-लाइटिंग का रंग बदल सकते हैं, इसके लिए हैवल्स सिंक ऐप इस्तेमाल करना होता है और आप अपने स्मार्टफोन पर बस एक थपकी से कमरे की खूबसूरती में इजाफा कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन एयर प्यूरिफायर है जो यह सुनिश्चित करता है कि जिस हवा में आप सांस लें वह पहाड़ों की हवा जैसी ताज़गी भरी हो।
  • हाई सीओ2 और ओपन डोर अलर्ट जैसे सुरक्षा फीचर आपको मन की शांति प्रदान करते हैं।
  • 6-इन-1 ऐक्सपेंडेबल फीचर बेहद गर्म मौसम में भी आराम की गारंटी देते हैं।
  • स्टैलर का प्रीमियम रिमोट ’आई-फील’ फीचर के साथ अतिरिक्त आराम के लिए डिजाइन किया गया है, इसकी वजह से ए.सी. रिमोट के इर्दगिर्द तापमान के आधार पर ठंडक को ऐडजस्ट कर देता है और आपकी पसंद के मुताबिक आराम देता है।

स्टायलस एयर कंडीशनर

  • लॉयड का स्टायलस एयर कंडीशनर भारत का पहला डिजाइनर ए.सी. है, यह रूप व कार्यक्षमता दोनों में नवीनता लेकर आया है।
  • यह स्मार्ट ए.सी. ऐडिटेबल फेशिया प्रस्तुत करता है जिसकी मदद से आप इसे अपने घर की सज्जा से मेल खाता बना सकते हैं; इसमें ग्रे, टरकॉइज़ और वुड पैटर्न के विकल्प हैं।
  • दमदार परफॉरमेंस में निरंतरता के साथ लॉयड 52 डिग्री सेल्सियस जैसी उच्च गर्मी में भी ठंडक दे सकता है।
  • यह ए.सी. एचईपीए और ऐक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर्स से लैस है तो पार्टिकुलेट मैटर और माइक्रोब को रोक कर यह स्वच्छ व स्वास्थ्यकर हवा देता है।
  • इसमें स्मार्ट 4-वे स्विंग भी है जो सटीकता से हवा फैलाता है, गैस कम होने पर मेन्टिनेंस का अलर्ट देता है और इसका इंस्टॉलेशन चैक समुचित सैटअप सुनिश्चित करता है।
  • ओपन डोर अलर्ट जैसे सुरक्षा फीचर इसके परिचालन में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ते हैं।
  • विभिन्न आकार के कमरों और ऊर्जा खपत संबंधी तरजीह के मुताबिक ऊर्जा दक्षता की 5 स्टार व 3 स्टार रेटिंग के साथ यह 1 टन व 1.5 टन क्षमताओं में उपलब्ध है।

स्टायलस एयर कंडीशनर

  • लॉयड का स्टायलस एयर कंडीशनर भारत का पहला डिजाइनर ए.सी. है, यह रूप व कार्यक्षमता दोनों में नवीनता लेकर आया है।
  • यह स्मार्ट ए.सी. ऐडिटेबल फेशिया प्रस्तुत करता है जिसकी मदद से आप इसे अपने घर की सज्जा से मेल खाता बना सकते हैं; इसमें ग्रे, टरकॉइज़ और वुड पैटर्न के विकल्प हैं।
  • दमदार परफॉरमेंस में निरंतरता के साथ लॉयड 52 डिग्री सेल्सियस जैसी उच्च गर्मी में भी ठंडक दे सकता है।
  • यह ए.सी. एचईपीए और ऐक्टिवेटिड कार्बन फिल्टर्स से लैस है तो पार्टिकुलेट मैटर और माइक्रोब को रोक कर यह स्वच्छ व स्वास्थ्यकर हवा देता है।
  • इसमें स्मार्ट 4-वे स्विंग भी है जो सटीकता से हवा फैलाता है, गैस कम होने पर मेन्टिनेंस का अलर्ट देता है और इसका इंस्टॉलेशन चैक समुचित सैटअप सुनिश्चित करता है।
  • ओपन डोर अलर्ट जैसे सुरक्षा फीचर इसके परिचालन में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ते हैं।
  • विभिन्न आकार के कमरों और ऊर्जा खपत संबंधी तरजीह के मुताबिक ऊर्जा दक्षता की 5 स्टार व 3 स्टार रेटिंग के साथ यह 1 टन व 1.5 टन क्षमताओं में उपलब्ध है।

लॉयड रेफ्रिजरेटर

  • लॉयड ने भारत का सबसे तेज बर्फ जमाने वाला रेफ्रिजरेटर प्रस्तुत किया है, यह तकनीकी चमत्कार सिर्फ 29 मिनट में बर्फ जमाने में सक्षम है।
  • यह रेफ्रिजरेटर 188 लीटर, 216 लीटर और 240 लीटर में उपलब्ध है।
  • पेटेंट किए गए हाई-परफॉरमेंस ईवैपोरेटर से लैस यह रेफ्रिजरेटर पीयूएफ इंसुलेशन बढ़ाता है, इसमें क्वार्ट्ज़ कोटेड अलॉय आईस ट्रे है जो क्षमता व टिकाऊपन सुनिश्चित करती है।

नोवांते लॉयड वॉशिंग मशीन

  • गर्व के साथ ब्रांड लॉयड प्रस्तुत करता है नोवांते सिरीज, कपड़ों की देखभाल और धुलाई में कुशलता का प्रतीक। अभिनव 5डी अल्ट्रा वॉश टेक्नोलॉजी के साथ यह मशीन सभी दाग निकालने के लिए डिजाइन की गई है।
  • डुअल स्प्रे जैट् और डुओ पावर पल्सेटर से लैस यह मशीन नरमाई के साथ पूरी धुलाई सुनिश्चित करती है।
  • हेक्सामैक्स ड्रम का अनूठा डिजाइन निपुण वॉश साइकल के लिए डायनमिक वॉटरफॉल इफैक्ट को पूर्णता देता है।
  • नोवांते सुविधा एवं इनोवेशन का परिचायक है, इसमें इंटेली इन्वर्टर मोटर व इन-बिल्ट हीटर है जो प्रत्येक वॉश के साथ सर्वोत्तम परफॉरमेंस देता है।
  • यह स्मार्ट उपकरण आईओटी क्षमताओं एवं अनेक प्रोग्रामों से युक्त है, इसे 75 किस्म के दाग मिटाने के लिए बनाया गया है जिससे उपभोक्ताओं को लाँड्री जैसी धुलाई का अनुभव प्राप्त होता है।

लॉयड क्यूएलईडी टीवी

  • बड़े उत्साह के साथ लॉयड ने होम ऐंटरटेनमेंट का नया चमत्कार लॉयड क्यूएलईडी गूगल टीवी किया है।
  • बेमिसाल इंट्रैक्टिव अनुभव के लिए डिजाइन की गई इस अत्याधुनिक सिरीज में उम्दा क्यूएलईडी डिस्प्ले है जो जीवंत दृश्य और बेमिसाल स्पष्टता सुनिश्चित करता है। नवीन फार फील्ड टेक्नोलॉजी से युक्त यह टीवी गूगल असिस्टेंट के साथ हैंड्स फ्री ऑपरेशन की सुविधा देता है, इसमें वॉइस रिमोट की जरूरत नहीं है।
  • 43 इंच से लेकर 100 इंच तक के आकारों में उपलब्ध यह रेंज डॉल्बी विज़न एवं ऐटमॉस से लैस है।
  • लॉयड के टीवी आपके लिविंग रूम के आराम में सिनेमाई दृश्य-श्रव्य सफर का वादा करते हैं। 100 इंच मॉडल पर 60 वाट ऑडियो आउटपुट दर्शक को आवाज़ की स्पष्टता से घेर लेता है, यह उत्पाद टेलीविज़न टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सुविधा और आनंद के नए मानक स्थापित कर रहा है।