BSNL का धमाकेदार प्लान, 2GB डाटा, 150 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलते है ये वेनिफिट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 24, 2023
BSNL

आज भारतीय बाजार में कई टेलीकॉम कंपनी मौजूद हैं। लेकिन सभी के प्लान में काफी अंतर देखने जो मिलता है। ऐसे में आज हम BSNL बारे में बात कर रहे हैं जो अपने सस्ते प्लांस के लिए जानी जाती है।


BSNL की काफी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आज हम बीएसएनएल के एक शानदार प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो 150 दिन की वैलिडिटी के साथ में आता है। इस प्लान में आपको 2GB डाटा और कॉलिंग की फैसिलिटी भी मिलती है।

BSNL के इस प्लान की कीमत 397 रुपए हैं, जो की काफी पुराना प्लान है। हालांकि पहले BSNL के इस प्लान में पहले 180 दिन की वैलिडिटी मिला थी और एडिशनल बेनिफिट 60 दिन के लिए आते थे। लेकिन अब इनको घटकर 30 दिन कर दिए गए हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 150 दिन की कर दी है।

जिसमें आपको एक बार रिचार्ज करने के बाद 150 दिन तक सिम बंद होने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं यह प्लान उनके लिए काफी शानदार है। गौरतलब है कि, BSNL ने एक बार फिर मार्केट में अपनी पकड़ बनाई है। BSNL द्वारा 4G सर्विस भी शुरू कर दी गई है।