OMG ! मात्र 400 रूपये में मिल रहा ये मिनी AC, दो मिनट में करेगा ठंडा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 15, 2022

नई दिल्ली : गर्मी का सीजन शुरू होते ही बाजार में एसी, कूलर, फ्रीज की डिमांड बढ़ चुकी हूँ। ऐसे में अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए एसी खरीदने का मूड बना रहे है परन्तु आपके सामने इसके बजट को लेकर कुछ बाते सामने आ रही है तो चिंता ना करें आज हम आपको एक ऐसे एसी के बारें में बताने जा रहे है, जिसकी कीमत जानकार आप चौंक जायेंगे।


Must Read : Weather Update: अब गर्मी से लू की पड़ेगी मार, पारा होगा 36 डिग्री के पार

जी हाँ, दरअसल, जिस मिनी एसी के बारे में हम आपको बता रहे है उसकी कीमत मात्र 400 रुपये है। अब आप सोच रहे होंगे की इतना छोटा एसी रूम में ठंडक कैसे कर पाएंगे। तो आपको बता दे ये मिनी एसी दिखने में भले ही बहुत छोटा हो लेकिन इतना बेहतरीन है कि यह आसानी से आपकों गर्मी से छुटकारा पाया जा सकता है।

Must Read : MP News : पचमढ़ी यात्रा पर जाएगा शिवराज मंत्रिमंडल, एक बस में सवार होकर जाएंगे सभी लोग

अब बात की जाए इसके उपयोग की तो इसमें आपको dry आइस या ठन्डे पानी का उपयोग करना होता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें बहुत कम बिजली की खपत होती है। इसकी खास बात यह है कि इस मिनी ऐसी का उपयोग आप बच्चो की स्टडी टेबल या ऑफिस में ज्यादा कर सकते है। बता दे इसे आप Online या Offline दोनों ही जगह से खरीद सकते है।