ज़्यादा स्पोर्टी, ज़्यादा आधुनिकः ऑडी इंडिया ने शुरु की नई ऑडी ए4 के लिए बुकिंग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 21, 2020

मुंबई: जर्मन लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने पांचवी पीढ़ी की ऑडी ए4 की बुकिंग आज से भारत में आरंम कर दी है। 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टीएफएसआई पैट्रोल इंजिन से सशक्त नई ऑडी ए4 उत्कृष्ट ड्राइवेबिलिटी का वादा करती है और यह अपडेटिड फीचर्स से भरपूर है। खूबसूरत डिजाइन, आरामदेह व तकनीक से समृद्ध केबिन, आला दर्जे की कनेक्टिविटी और अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ इंफोटेनमेंट इस कार के लक्जरी व डायनमिक गुणों को प्रदर्शित करते हैं।

ऑडी ए4 को रु. 2 लाख की प्रारंभिक राशि पर बुक किया जा सकता है। सर्वोत्तम मालिकाना अनुभव के लिए ऑडी इंडिया प्रिबुकिंग पर 4 साल का कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस पैकेज पेश कर रही है। इस घोषणा पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “नइ ऑडी ए4 के लिए बुकिंग शुरु करने पर हम बेहद खुश हैं। वर्ष 2021 के लिए यह हमारा पहला प्रोडक्ट लांच होगा। ऑडी की ए रेंज में ऑडी एवं हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है और यह नई पेशकश इस सैगमेंट में बहुत ही इनोवेशंस लेकर आएगी।

नई एक की स्टाईलिंग व फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं और यह स्पोर्टीनेस व परिष्कार का बेहतरीन मिश्रण है। हमें यकीन है कि यह हाई परफॉरमेंस सिडैन प्रगतिशील व सुस्थापित व्यक्तियों को अवश्य आकर्षित करेगी।” शक्तिशाली इंजन और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी होने की वजह से नई ऑडी एक कई काम आ सकती है फिर चाहे काम के सिलसिले में रोजाना का आवागमन हो या सप्ताहांत पर पर्यटन हेतु एक स्पोर्टी लक्जरी सिडैन की आवश्यकता हो, यह दोनों जरूरतें पूरी करती

श्री ढिल्लों ने आगे कहा, “नई ऑडी ए4 हमारे लिए एक मजबूत वर्ष की शुरुआत करेगी और हमें विश्वास है कि हम इस सैगमेंट में खरीददारों को आकर्षित कर सकेंगे। वर्ष 2021 में कई प्रोडक्ट लांच होंगे और हम बहुत खुश हैं कि नए साल की शुरुआत हम उस मॉडल से कर रहे हैं जिसने भारत में ब्रांड ऑडी को आकार देने में अहम योगदान दिया है। ग्राहक घर बैठे आराम से ऑडी ए4 को ऑनलाइन (www.audi.in) या फिर नजदीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर जा कर बुक कर सकते हैं।

ऑडी के बारे में – ऑडी, डुकाटी व लम्बॉर्गिनी ब्रांडों के साथ ऑडी ग्रुप प्रीमियम सैगमेंट के ऑटोमोबाइल व मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। ऑडी ग्रुप दुनिया के 100 से ज्यादा बाजारों में उपस्थित है तथा 11 देशों में 17 स्थानों पर उत्पादन करता है। ऑडी एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनियों में शामिल हैं: ऑडी स्पोर्ट जीएमबीएच (नेकरसुल्म), ऑटोमोबिलि लम्बॉरगिनी एस.पी.ए. (सेंट अगाता बोलोग्नीज़, इटली) तथा डुकाटी मोटर होल्डिंग एस.पी.ए. (बोलोग्ना, इटली)।

वर्ष 2019 में ऑडी ग्रुप ने अपने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड के लगभग 1.845 मीलियन ऑटोमोबाइल्स, लम्बोरगिनी ब्रांड की 8,205 स्पोर्ट कारों व डुकाटी आंड की लगभग 53,183 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। ऑडी एजी ने 2019 वित्तीय वर्ष में 55.7 अरब यूरो का राजस्व अर्जित किया तथा 4.5 अरब यूरो का परिचालन लाभ कमाया। आज, दुनिया भर में ऑडी के लिए लगभग 87,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 जर्मनी में हैं। ऑडी मोबिलिटी के भविष्य के लिए सस्टेनेबल उत्पादों व टेक्नोलॉजी पर ध्यान केन्द्रित करती है।