करके नेकी अब कहां लोग दरिया में डालते हैं, कुछ Facebook तो बाकि इंस्टा पर डालते हैं, Instagram के दो Billion हुए Users, पिछड़ सकता है FB

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 27, 2022

ताजा जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) के मंथली यूजर्स 2 बिलियन से भी अधिक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार जल्द ही इंस्टाग्राम सोशल मीडिया यूज़र्स की दुनिया में लोकप्रियता के मामले में फेसबुक (Facebook) को पछाड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि Facebook को वर्तमान समय में 2.96 बिलियन यूजर्स हर महीने इस्तमाल कर रहे हैं।करके नेकी अब कहां लोग दरिया में डालते हैं, कुछ Facebook तो बाकि इंस्टा पर डालते हैं, Instagram के दो Billion हुए Users, पिछड़ सकता है FB

Also Read-इस राज्य में एक से ज्यादा कुत्ते पालने पर प्रतिबंध, घूमाते वक्त मुँह कवर होना जरूरी वरना भुगतना पड़ सकती है सजा

Meta Platforms Inc.का है दोनों पर मालिकाना हक़करके नेकी अब कहां लोग दरिया में डालते हैं, कुछ Facebook तो बाकि इंस्टा पर डालते हैं, Instagram के दो Billion हुए Users, पिछड़ सकता है FB

उल्लेखनीय है कि दुनिया के यह दोनों लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मालिकाना हक़ Meta Platforms Inc.का है। Meta Platforms Inc.के अनुसार जून 2018 में इंस्टाग्राम ने 1 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स बनाए थे। उसके बाद से कम्पनी के द्वारा इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए, जिससे इसके यूजर्स की संख्या में इजाफे की गति तेज हो गई।

Also Read-Modi सरकार ने कुछ नहीं किया तो नहीं बचेगा घाटी में एक भी हिन्दू – Farooq Abdullah

शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट रील्स ने बढ़ाए यूजर्स

गौरतलब है कि इंस्टाग्राम अपने फीचर्स में अपने यूजर्स को शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट रील्स बनाने के लिए भी शानदार ऑप्शन उपलब्ध करा रही है। शानदार प्रेसेंटेशन की वजह से इंस्टग्राम की रील्स फेसबुक और अन्य सोचल मीडिया प्लेटफॉर्म की रील्स की तुलना ज्यादा शानदार और प्रभावी सिद्ध हो रही हैं और साथ ही इंस्टाग्राम की इन वीडिओ रील्स की लोकप्रियता भी अन्य प्लेटफॉर्म्स में बनने वाली रील्स से कहीं ज्यादा है।