Gadar 2: फिल्म रिलीज से पहले कोर्ट पहुंची अमीषा पटेल, जानें क्या है मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 17, 2023

ameesha patel movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है जिसका पेंसिल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले दोनों कलाकार अपनी फिल्मों का जब का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं।

हर तरफ तारा सिंह और सकीना को एक बार फिर स्क्रीन तक देखने को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता फैन्स के बीच में भी देखी जा सकती है। अमीषा पटेल वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसने सभी को चौका दिया है।

Also Read: 21 साल की Avneet Kaur ने शेयर किया लेटेस्ट लुक, तस्वीरों में दिखा हॉट अंदाज

दरअसल, अभिनेत्री चेक बाउंस मामले में कोर्ट पहुंची है जहां से उन्हें राहत मिल चुकी है हालांकि उन्हें अभी इस केस में और बने रहना होगा और अगली सुनवाई पर एक बार फिर कोर्ट में पेश होना है। लेकिन फिलहाल अभिनेत्री को राहत मिल चुकी है। अभिनेत्री ने आज रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया। जहाँ उन्हें 10 हजार के मुचलके पर जमानत मिल चुकी है।

लेकिन 21 जून को एक बार फिर अभिनेत्री को कोर्ट में पेश होना होगा। इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता के मुताबिक फिल्म देसी मैजिक की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी। हालांकि फिल्म नहीं बन पाई और अमीषा पटेल और उनके साथी द्वारा आप पैसे नहीं लौटाए गए इस विषय में इनके खिलाफ शिकायत की गई।

बताया जाता है कि जब रकम लौट आने की बात आई तो अभिनेत्री और सहयोगी द्वारा चेक किए गए जो कि बाउंस हो गए थे। जबकि लिए गए पैसे ब्याज सहित देने की बात हुई थी। ऐसे में शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत की जिसके बाद से ही यह मुकदमा चल रहा है।