Vicky-Katrina से लेकर Deepika-Ranveer तक ये बॉलीवुड एक्टर्स किराए के घर में कर रहे हैं गुजारा, चुकाते है लाखों रुपए

diksha
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड सितारों की चमक-धमक भरी दुनिया देखकर हमें ऐसा लगता है कि इन्हें किस बात की कमी होगी. गाड़ी, बंगला,पैसा, शोहरत सबकुछ उनके पास है. लेकिन हम आपको आज कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो है तो बहुत मशहूर इनके पास करोड़ों की संपत्ति भी है. लेकिन इसके बावजूद लाखों रुपए महीने का किराया देते हैं.

कैटरीना कैफ-विकी कौशल (Katrina Kaif-Vicky Kaushal)

दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे विकी कौशल और कैटरीना कैफ मुंबई के जुहू में बने राज महल बिल्डिंग के आठवें फ्लोर रहते हैं. उनके इस अपार्टमेंट का किराया 8 लाख रुपए महीना है.

Must Read- Ranbir-Alia की शादी के बाद अब Deepika ने सुनाई गुड न्यूज़, नहीं रहा Ranveer की खुशी का ठिकाना

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh)

बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट और फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुंबई में किराए के घर में ही रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने इस किराए के घर का रणवीर और दीपिका 7.25 लाख रुपए महीना किराया देते हैं.

रितिक रोशन (Hritik Roshan)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन वैसे तो करोड़ों के मालिक हैं. रितिक का खुद का लग्जरियस बंगला भी है लेकिन इसके बाद भी वह जुहू में एक किराए के मकान में रहते हैं. इस घर में रहने के लिए रितिक 8.25 लाखों रुपए किराया चुकाते हैं.

जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा जैकलिन फर्नांडिस देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का 15 बीएचके लग्जरी अपार्टमेंट लीज पर लिया हुआ है. इस घर के लिए जैकलिन प्रियंका को हर महीने 6.78 लाख रुपए किराया देती है.

सनी लियोनी (Sunny Leone)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन मुंबई के अंधेरी में एक 3BHK अपार्टमेंट में रहती है. यह आलीशान अपार्टमेंट ऐड्रेस सेलीना जेटली का है जिसे सनी ने किराए पर लिया हुआ है. इसके रेंट की जानकारी तो नहीं है लेकिन हाल ही में सनी ने 16 करोड का खुद का घर भी खरीदा है.

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

धक धक गर्ल माधुरी को आखिर किस चीज की कमी हो सकती है. मुंबई के वर्ली इलाके में माधुरी दीक्षित का एक शानदार और आलीशान घर है. रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी और उनके पति डॉ श्रीराम नेने इस जगह पर रहने के लिए 12.5 लाख रुपए महीना किराया देते हैं.

कृति सेनन (Kriti Senon)

बॉलीवुड की यंगर गॉर्जियस एक्ट्रेस कृति सेनन मुंबई में किराए के मकान में रहती हैं. उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का डुप्लेक्स किराए पर ले रखा है जिसके लिए वह 10 लाख रुपए रेंट देती हैं.