इंदौर : फ्रेंडशिप डे ( पूर्व दिवस) पर छकडी ने आज अपने वरिष्ठ दोस्त 85 वर्षीय गंभीरमल लक्ष्मीबाई जैन का साल, माला और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। छकडी ग्रुप प्रतिमाह मिलकर हंसी एवं ठहाकों के साथ दिनभर मिलकर समाज की समस्याओं पर विचार कर निवारण के लिए योजना बनाकर कार्यान्वित करने का संकल्प भी लेते हैं। आज हम सभी एक खास अवसर फ़्रेंडशिप पर यहां इकट्ठे हुए हैं, जो हमारे दोस्ताना और सच्चे साथीपन को मनाने और समर्पित करने का है।
39 वर्षों से छकडी की प्रगाढ़ मित्रता है जो कि एक मिसाल है। सुख दुख में एक दूसरे के काम आने वाले इस छकडी में सम्मिलित हैं गंभीरमल लक्ष्मीबाई जैन (85 वर्ष), प्रकाशचंद आशा मेहता (82 वर्ष),प्रकाश निर्मला वोरा (75 वर्ष),निरंजन नीला देसाई (72 वर्ष),अशोक रानी डोसी (70 वर्ष), वीरेन्द्र कुमार रेखा जैन (69 वर्ष) और अभय अर्चना कोठारी (65 वर्ष) इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि दोस्ती एक अनमोल उपहार है जो हमें जीवन में खुशियां, समर्थन और प्यार के साथ भर देती है। पी सी मेहता बोले यह हमारी जिंदगी को रंगीन और उत्साहभरी बनाती है। प्रकाश वोरा ने अपनी बात शेयर की दोस्ती हमारी मन की गहराई से उठती है और हमें वास्तविक अर्थपूर्णता का अनुभव कराती है।
कतरनों से सबका मन गुदगुदाने वाले निरंजन देसाई बोले दोस्ती वह रास्ता है जो हमें खुशी, आनंद और सफलता की ओर ले जाता है। अशोक डोसी कहते हैं सच्चे दोस्त हमारे साथ हमारे सपनों का समर्थन करते है, हमारी खुशियों और दुःखों को साझा करते है और हमें वास्तविकता की ओर आगे बढ़ाते है।अभय कोठारी ने अनुभव बतलाया दोस्ती एक आपसी संबंध है जो समय के साथ मजबूत होता है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित दो संभागों के रहे पूर्व कमिश्नर शरद छाया वेद , कपिल पूजा जैन एवं विवेक शारदा जैन ने अपने उद्बोधन में कहा अच्छे दोस्त हमारे लिए संघर्ष करते हैं, हमें सच्चाई और सच्चाई की ओर ले जाते हैं और हमारी दिलचस्पी की रक्षा करते हैं। गंभीरमल जैन ने अपने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम फ्रेंडशिप डे के इस अवसर पर अपने दोस्तों के सम्मान में यह स्पष्ट करते हैं कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनके मौजूदा होने के लिए कितना आभारी हैं।