Indore: शैल्बी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफेयर सोसायटी, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप एकता एवं माँ पद्यावती भक्त मंडल के सौजन्य से शैल्बी हॉस्पिटल द्वारा “निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” का आयोजन 19 मार्च को किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 200 से अधिक मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह पर मरीज़ों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाईट, वजन, बीएमआई एवं ई.सी.जी. की जांच नि:शुल्क की गई। शिविर के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी जी और पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण पटेल जी थे।

शैल्बी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में परामर्श देने के लिए शैल्बी हॉस्पिटल के वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. अनीश गर्ग, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धांत जैन, नाक कान गला रोग सर्जन डॉ. अमित पाटीदार, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. मृग्या अग्निहोत्री स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता दाधीच गोयल एवं फिजीशियन डॉ. अखिलेश पाटीदार उपस्थित थे।

Also Read : मध्यप्रदेश के खरगोन और डिंडौरी में भारी ओलावृष्टि, खेत से लेकर सड़क तक दिखा कश्मीर सा नजारा, बिछी बर्फ की चादर

संस्था के अध्यक्ष नितिन बडजात्या ने बताया कि- सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ शिविर में 200 से अधिक लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। शैल्बी हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने लोगों को परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर की मरीज और परिजनों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। शिविर में डॉ. सिद्धांत जैन ने हार्ट अटैक और आज कल के बदलते लाइफ स्टाइल के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही डॉ. अनीश गर्ग ने जोड़ प्रत्यारोपण के बारे में बात की। कार्यक्रम का संचालन श्री राहुल सेठी द्वारा किया गया था।