नई दिल्ली। मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन को भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, मुहिद्दीन यासीन पर कोरोना काल के दौरान भवन निर्माण ठेकेदारों को ठेका देने के बदले अपनी पार्टी बेरसातू के खाते में रुपए ट्रांसफर कराने का आरोप है।
बता दे कि, मुहिद्दीन यासीन ने मार्च 2020 से अगस्त 2021 तक मलेशिया की कमान संभाली है। मुहिद्दीन यासीन मलेशिया के 8वें प्रधानमंत्री रहे है। वो 2020 में मलेशिया के पीएम बने थे। मुहिद्दीन यासीन को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अदालत में पेश किया जाएगा। शुक्रवार यानी 10 मार्च को उन पर सत्ता के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कानूनों के तहत आरोप तय किए जाएंगे।
Also Read – पूर्व CM दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सिर में आई गंभीर चोट, भोपाल किया गया रेफर
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक पर भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए थे। पिछले साल अगस्त में उन्हें जेल भेज दिया गया था। उन्हें 12 साल की जेल की सजा हुई है। अब 75 वर्षीय मुहिद्दीन यासीन तीन सप्ताह में दूसरी बार सवालों के जवाब देने के लिए गुरुवार को भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी गए। जहा से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।