इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिनो राजस्व वसुली समीक्षा के दौरान समस्त अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल को अधिक से अधिक राजस्व वसुली करने के लिये सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को लक्ष्यानुसार वसुली करने के निर्देश दिये गये थे, साथ ही बकायादारो के विरूद्ध जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये थे।
आयुक्त सुश्री पाल व अपर आयुक्त श्रीमती मित्तल के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा बकायादरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, झोन 12 वार्ड 66 में संजय कुमार भगतराम दरयानी 2 प्रेम नगर पलक एवेन्यु पर रूपये 298000 बकाया राशि होने पर सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर द्वारा उक्त फलेट का सील कर कुर्क किया गया। झोन 11 के अंतर्गत बाईक पार्ट सेंटर के महेश कुमार मुरारीलाल रामरतन 38 छोटी ग्वालटोली पर रूपये 875000 बकाया राशि होने पर दुकान को सील कर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही की गई। श्रीमती रमन भार्गव 3-6 छोटी ग्वालटोली सरदार पटेल मार्ग पर सपंतिकर रूपये 99854 व कचरा संग्रहण शुल्क रूपये 7868 बकाया होने पर सहायक राजस्व अधिकारी श्री महेन्द्र राठौर द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई। झोन 2 वार्ड 69 के अंतर्गत पुष्पा नटवरलाल 26 लोधीपुरा पर बकाया राशि रूपये 104100 होने पर संपतिकर कुर्क व जप्ती करने की कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही राजस्व टीम द्वारा झोन 13 वार्ड 80 के अंतर्गत प्रवीण पिता प्रभुदयाल 209 स्कीम नंबर 97 स्थित होटल शनशाईन पर बकाया राशि रूपये 442579 होने पर जर्प्ती कुर्की की कार्यवाही की गई। झोन 17 वार्ड 18 में सोना स्टील वर्क 47 सांवेर रोड में जप्ती कुर्की की कार्यवाही की गइ्र। झोन 11 वार्ड 55 के अंतर्गत जनकराज सोनी ग्राण्ड चिर्ल्डन ट्रस्ट 569 महात्मा गांधी राजानी भवन पर बकाया राशि रूपये 678598 होने पर जप्ती/कुर्की करने की कार्यवाही की गई। झोन 11 वार्ड 55 महेश कुमार मुरारीलाल रामरतन छोटी ग्वालटोली पर बकाया राशि 875348 होने पर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही की गई। झोन 15 वार्ड 71 के अंतर्गत 297 जी 1 उषा नगर एवं 247 समाजवादी इंदिरा नगर पर बकाया राशि होने पर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही की गइ्र।
राजस्व विभाग द्वारा झोन 9 वार्ड 47 के अंतर्गत 301 प्रिेंसेस एम्पायर पर बकाया राशि रूपये 175130 एवं रूपये 98549 होने से जप्ती/कुर्की की कार्यवाही की गई। झोन 3 वार्ड 56 अंतर्गत अनीता पति स्व. श्री राकेश गुप्ता 23 स्नेहलतागंज पर बकया राशि रूपये 532810 होने पर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही की गई।