फॉरेंसिक रिपोर्ट में RDX का खुलासा, लुधियाना ब्लास्ट में हुआ था इस्तेमाल

Ayushi
Published on:
Ludhiana Blast LIVE Updates

पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जो बम ब्लास्ट हुआ था उसकी फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। जिसमें ये खुलासा हुआ है कि ब्लास्ट में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था।

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट परिसर में जो बम धमाका हुआ था उसमें आरोपी ने करीब दो किलो RDX का इस्तेमाल किया था। इसको लेकर पुलिस ने कहा है कि धमाका होने से पानी की पाइप लाइन फट गई थी।

इसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बह गया। दरअसल, जिस दिन धमाका हुआ उस दिन कोर्ट में हड़ताल चल रही थी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।

बताया जा रहा है कि देर रात एनआईए की टीम और पंजाब पुलिस ने ब्लास्ट में शामिल निलंबित हेड कांस्टेबल गगनदीप के घर पर छापा मारा। ऐसे में पुलिस ने लैब टॉप और मोबाइल फोन को जांच के लिए ले लिया है।