मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल सबसे अमीर, फ़ोर्ब्स ने जारी की नई लिस्ट

Share on:

फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में साल 2020 की 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस सूची में एक बार फिर मुकेश अंबानी अपना नाम शीर्ष पर दर्ज कराने में कामयाब रहें हैं. ख़ास बात यह है कि लगातार 13 साल से मुकेश अंबानी इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में इस बार कई नाम ऐसे भी है, जिन्होंने पहली बार जगह बनाई है.

अंबानी का जलवा कायम…

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी यूं तो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है ही, साथ ही वे एशिया के भी सबसे रईस व्यक्ति है और दुनिया के शीर्ष धनकुबेरों में भी वे शामिल है. ऐसे में फ़ोर्ब्स की साल 2020 की 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में उनका पहले पायदान पर आना लाज़िमी है. उनकी संपत्ति की बात की जाए तो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 88.7 अरब डॉलर है.

मुकेश अंबानी के बाद कौन ?

इस लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब अदाणी समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष गौतम अडाणी रहे हैं, जो कि 25.2 अरब डॉलर सम्पत्ति के मालिक है. जबकि तीसरे स्थान पर एचसीएल टेक्नोलॉजी के संस्थापक शिव नाडार, चौथे स्थान पर डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी, पांचवें नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स, छठे नंबर पर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक साइरस पूनावाला, सातवें स्थान पर पालोनजी मिस्त्री, आठवें स्थान पर कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और अरबपति भारतीय बैंकर उदय कोटक, नौवें स्थान पर गोदरेज फैमिली और दसवें पायदान पर आर्सेलर मित्तल के सीईओ और चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल ने जगह बनाई है.