सदन में पहली बार दिखा ‘शिवराज’ का गुस्सा, राहुल गांधी पर जमकर निकाली भड़ास

Shivani Rathore
Published on:

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर से लेकर किसानों के मुद्दे तक सरकार को जमकर घेरा और सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है।

ऐसे में सदन में एक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला जो किसी और का नहीं बल्कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का था, जो फिलहाल कृषि मंत्री के रूप में कार्यभाल देख रहे है।

दरअसल, सदन में जब हंगामे के दौरान राहुल गांधी किसानों को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे थे उस दौरान शिवराज को अचानक ग़ुस्सा आया और वे अपनी सीट छोड़कर राहुल के भाषण के बीच ही खड़े हो गए और उन्होंने कि आप आरोप लगा रहे हैं तो सत्यापित करें। आपके आरोप गलतबयानी दे रहे है।

पहली बार सदन में दिखा ‘शिवराज’ का गुस्सा

यह पहला मौका था जब सदन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस तरह से भड़कते हुए देखा गया हो। किसानों के बारे में सुनते ही वे सदन में आग-बबूला हो गए और राहुल गांधी को खूब खरी-खोटी सुनाई।

MSP पर हो रही है खरीद

राहुल गांधी के आरोपों पर शिवराज सिंह चौहान सदन में अचानक भड़क गए और उन्होंने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं, किसानों से एमएसपी पर खरीदी हो रही है। अब 14 खरीफ फसलों के रेट हमने तय किए हैं। ये बताएं कि जब इनकी सरकार थी, तब कितने फसलों पर एमएसपी मिलती थी।

उन्होंने आगे कहा कि उस समय खरीद भी नहीं होती थी। इसब बीच जब कृषि मंत्री शिवराज ने राहुल से पूछा कि उस समय खरीद कितनी होती थी? इसका जवाब दीजिये..आपको बता दे कि आज भी एमएसपी पर फसलों की खरीद लगातार जारी है।