उज्जैन महाकाल मंदिर में दिखा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर प्रशासन ने बदला प्रवेश का रास्ता

Share on:

देश के अंतिम सप्ताह में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर, उज्जैन में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। महाकाल मंदिर में आस्था का सैलाब देखने लायक है। इस वक़्त देशभर से भक्त विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग को देखने पहुँच रहे है। मंदिर विभाग ने सभी भक्तों के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने का अनुमान है।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कई तरह के इंतज़ाम किये है। प्रशासन द्वारा भक्तों को टनल व सभा मंडप के रास्ते मंदिर में प्रवेश देकर कार्तिकेय व गणेश मंडपम से भगवान के दर्शन कराए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को समूह में लगातार चलायमान व्यवस्था से दर्शन कराने के कारण भीड़ एक स्थान पर रुक नहीं पा रही है। जिसकी वजह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को कम परेशानी होती है।

दर्शनार्थी चलते-चलते भगवान महाकाल के दर्शन करते हुए मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन महाकाल मंदिर के बाहर यातायात व्यवस्था की हालात बुरी है। मंदिर परिसर की बाहरी दुकानों व सड़क किनारे फूल पत्ती की दुकानें लगने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानी हो रही है।