Animal Song: एनिमल का पहला गाना रिलीज, रणबीर कपूर- रश्मिका के लिपलॉक ने लगाई इंटरनेट पर आग, देखें वायरल वीडियो

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 10, 2023

Animal Song out : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने और लोकप्रिय अभिनेता रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस श्री वल्ली रश्मिका मंदाना फिल्म ‘एनिमल’ में एक साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे। इस नई जोड़ी को देखने के लिए जनता बेहद ज्यादा एक्साइटेड हैं। साथ ही फिल्म निर्माताओं ने अब फिल्म का एक नया फोटो जारी कर दिया है, जिसमें यह जोड़ी काफी रोमांटिक होने के साथ ही हवा में लिपलॉक करती हुई नजर आ रही है।

Animal Song: एनिमल का पहला गाना रिलीज, रणबीर कपूर- रश्मिका के लिपलॉक ने लगाई इंटरनेट पर आग, देखें वायरल वीडियो

यह पोस्टर फिल्म के फर्स्ट ट्रैक ‘हुआ मैं’ को लेकर रिलीज कर दिया गया है, जो 11 अक्टूबर को रिलीज होगा। वहीं पोस्टर को देखकर कुछ फैंस मजाकेदार अंदाज ठहाके लगाते हुए दोनो ही स्टार्स की टांग खींच रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, रश्मिका के चाहने वाले कुछ फैंस पोस्टर को लेकर उनसे खफा भी लग रहे हैं। संदीप रेडी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1 दिसम्बर को थियेटर में दस्तक देगी।

दरअसल डायरेक्टर संदीप रेडी वांगा डार्क और अलग हटके ड्रामा के लिए जाने जाते हैं। ‘अर्जुन रेडी’ और ‘कबीर सिंह’ के बाद वे अब ‘एनिमल’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार अभिनेता रणबीर कपूर उनके साथ काम कर रहे हैं। पिछले दिनों ​फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खासा पसंद भी किया था। अब फिल्म का फर्स्ट ट्रैक 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है।

रश्मिका मंदाना के चाहने वाले हुए खफा

फिल्म एनिमल के song ‘हुआ मैं’ को जारी करने से पूर्व मेकर्स की तरफ से एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फ्लाइट में बैठे हुए हैं और लिपलॉक कर रहे हैं। रश्मिका ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस पोस्टर को साझा किया है। जहां इस नए जारी हुए पोस्टर को देखकर रश्मिका के प्रसंशक कुछ खफा दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, इस पोस्टर पर केवल अभिनेता रणबीर का नाम ही मेंशन किया गया हैं, जो स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। ऐसे में रश्मिका के फैंस इस बात पर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं कि रश्मिक का नाम पोस्टर पर क्यों नहीं मेंशन किया गया हैं।

आलिया और विजय की आई याद

हाल ही जारी हुए इस नए पोस्टर में अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका की नजदीकियां देखकर फैंस को एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर विजय देवरकोंडा की याद आ गई। कुछ यूजर्स का कहना था कि ‘यह पोस्टर देखकर अवश्य ही विजय और आलिया परेशान हो गए होंगे।’ वहीं, कुछ ने मजाकिया लहजे में लिखा, ‘कहीं प्लेन क्रैश ना हो जाए.’