Finance Bill 2022: लोकसभा से वित्त विधेयक पास..

Share on:

नई दिल्ली : लोकसभा ने शुक्रवार यानि आज ‘वित्त विधेयक 2022’ (Finance Bill 2022) को मंजूरी प्रदान करते हुए वित्त वर्ष 2022-23 की बजटीय प्रक्रिया को भी पूरा कर दिया है। बताया जा रहा है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश 39 सरकारी संशोधनों को स्वीकार करके और विपक्षी दलों के सदस्यों के संशोधनों को अस्वीकार करके वित्त विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। जानकरी के मुताबिक संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज आठवां दिन था जिसमें वित्त विधेयक पास किया गया।

यह भी पढ़े : Police Recruitment : खेल विभाग शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिये अभ्यर्थियों को करेगा प्रशिक्षित

वित्त मंत्री का बयान
वित्त विधेयक पर जवाब देते हुए लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों पर टैक्स का कम भार डालने की नीति पर काम करती है और इसका प्रमाण है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने एवं व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयासों के दौरान कोई नया टैक्सेशन नहीं किया गया जबकि जर्मनी, ब्रिटेन और कनाडा सहित 32 देशों में कर दरों में वृद्धि की है।

इसके साथ ही उन्होंने आगे पूंजीगत व्यय बढ़ाने पर बजट के फोकस का जिक्र करते हुए कहा, इसके बजाय, हम अधिक पैसा लगाते हैं जहां गुणक प्रभाव अधिकतम होगा। बजट 2022-23 ने पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है ताकि महामारी से पस्त अर्थव्यवस्था की सार्वजनिक निवेश-आधारित वसूली को जारी रखा जा सके।

यह भी पढ़े :  Indore News : हाथी को छोड़ दुम को सजा न दे नगर निगम : मंत्री मालू

गौरतलब है कि गुरुवार को सदन ने अगले वित्त वर्ष के बजट में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के लिए प्रस्तावित अनुदानों की मांगों एवं उनसे संबंधित विनियोग विधेयक को ‘गिलोटिन’ (एक साथ बिना चर्चा) के माध्यम से मंजूरी दी थी, जिसके बाद आज आठवें दिन वित्त विधेयक पास किया गया है।