FHRAI सम्मेलन: HRAWI एवं IHA के अध्यक्ष ने गोवा के पर्यटन मंत्री से की मुलाकात

Shivani Rathore
Updated on:

सुमित सूरी, एचआरएडब्ल्यूआई की एमपी समिति के अध्यक्ष और आईएचए के अध्यक्ष, ने गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंते से मुलाकात की और गोवा में होने वाले आगामी एफएचआरएआई सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। मंत्री जी ने गोवा सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

आपको बता दें की फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) ने आगामी 54वें वार्षिक सम्मेलन की घोषणा की है, जो 16 से 18 अक्टूबर, 2024 तक तटीय राज्य गोवा के ताज सिडेड डी गोवा, होराइजन में आयोजित किया जाएगा।