अयोध्या में गूंजेगा एमपी की रामलीला का स्वर, छिंदवाड़ा के कलाकार रचेंगे भक्ति और संस्कृति का संगम

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 3, 2025

छिंदवाड़ा जिले की ऐतिहासिक छोटी बाजार श्रीरामलीला मंडली (Shri Ramlila Mandal) इस बार एक अनोखे और गौरवपूर्ण अवसर की तैयारी में है। दिसंबर माह की 13, 14 और 15 तारीख को मंडली के कलाकार अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों को मंच पर जीवंत रूप में प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि सांस्कृतिक एकता और परंपराओं के संरक्षण का भी प्रतीक बनेगा। मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि इस मंचन के लिए सभी कलाकार उत्साहित हैं और इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सांसद बंटी विवेक साहू ने किया पटकथा का विमोचन



आगामी रामलीला मंचन की पटकथा का विमोचन दीपावली मिलन समारोह (Diwali Milan Ceremony) के दौरान किया गया। यह कार्यक्रम बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने मंडली की इस उपलब्धि पर बधाई दी और अयोध्या यात्रा के लिए दो लग्जरी बसों की व्यवस्था करने की घोषणा की। सांसद ने कहा कि यह आयोजन छिंदवाड़ा की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

अयोध्या में तीन दिवसीय मंचन की तैयारी जोरों पर

मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि 13 दिसंबर से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में रामलीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। पहले दिन धनुष यज्ञ की लीला प्रस्तुत होगी, जिसमें सीता स्वयंवर और भगवान राम द्वारा धनुष तोड़ने का दृश्य मुख्य आकर्षण रहेगा। इसमें जनक राजा की भूमिका के लिए भी विशेष कलाकार को स्वीकृति दी गई है। पूरी पटकथा का संकलन शशांक दुबे ने किया है, जिसमें पारंपरिक संवादों को आधुनिक प्रस्तुति के अनुरूप पिरोया गया है।

संरक्षकों और कलाकारों ने की तैयारियों की समीक्षा

इस अवसर पर मंडल के संरक्षक कस्तूरचंद जैन, राजू चरणागर और सतीश दुबे लाला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कलाकार मौजूद रहे। दीपावली मिलन समारोह में आगामी यात्रा की योजनाओं, मंच सज्जा, वेशभूषा और संवाद प्रशिक्षण पर चर्चा की गई। सभी कलाकारों में अयोध्या में मंचन को लेकर गहरा उत्साह देखा जा रहा है। मंडल के सदस्यों का कहना है कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक क्षण होगा, जब वे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में अपने अभिनय से श्रद्धालुओं का मन मोहेंगे।