ज्यादा स्किन केयर भी बन सकती है, आपकी स्किन की दुश्मन जानिए क्यों?

Author Picture
By Kumari SakshiPublished On: July 11, 2025
skin care

चमकती त्वचा की चाह में हम दिन-रात स्किन केयर रूटीन में लगे रहते हैं कभी क्लींजर, कभी सीरम, तो कभी फेस मास्क. सोशल मीडिया, ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स और ब्रांड्स की चमक-धमक ने हमें यकीन दिला दिया है कि जितना ज़्यादा स्किन केयर, उतनी ज़्यादा ग्लोइंग स्किन. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, ओवर-स्किनकेयर यानी जरूरत से ज्यादा स्किन केयर करना, आपकी स्किन के लिए उतना ही हानिकारक हो सकता है जितना कि बिल्कुल केयर न करना. आइए जानते हैं कि कैसे ये आदत आपकी स्किन को धीमे-धीमे नुकसान पहुंचा सकती है.

ज्यादा स्किन केयर क्यों बनती है स्किन की दुश्मन?

ज्यादा स्किनकेयर, यानी बहुत सारे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यह आपकी त्वचा के प्राकृतिक तेल को छीन सकता है, जिससे त्वचा रूखी या तैलीय हो सकती है.

स्किन बैरियर को नुकसान पहुंचता है

बार-बार क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन या केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से त्वचा की नैचुरल प्रोटेक्टिव लेयर (स्किन बैरियर) कमजोर हो जाती है. इससे स्किन ड्राय, संवेदनशील और इंफेक्शन-प्रोन हो सकती है.

एलर्जी और रिएक्शन का खतरा बढ़ता है

जब आप एक साथ कई सीरम, टोनर, मास्क या एक्टिव्स (जैसे रेटिनॉल, एएचए, बीएचए) इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी केमिकल रिएक्शन स्किन पर जलन, रैश, रेडनेस और खुजली ला सकती है.

स्किन का माइक्रोबायोम बिगड़ जाता है

त्वचा पर मौजूद अच्छे बैक्टीरिया (माइक्रोबायोम) हमें संक्रमण से बचाते हैं. लेकिन जरूरत से ज्यादा स्किन केयर इन बैक्टीरिया को खत्म कर देती है, जिससे स्किन की नेचुरल हेल्थ खराब हो सकती है.

ओवर-क्लीनिंग से स्किन होती है ड्राय और पील

दिन में 2 बार से ज्यादा फेसवॉश या बार-बार टोनिंग करने से स्किन का नैचुरल ऑयल निकल जाता है, जिससे डिहाइड्रेशन और पीलिंग की समस्या बढ़ जाती है.

स्किन केयर से स्ट्रेस और खर्च दोनों बढ़ता है

हर नए ट्रेंड को फॉलो करना और ढेरों प्रोडक्ट खरीदना मानसिक और आर्थिक दोनों तरह का तनाव ला सकता है और असर फिर भी भरोसेमंद नहीं होता.

स्किनकेयर करना क्यों जरूरी है?

इसका जवाब सिर्फ “अच्छा दिखने” तक सीमित नहीं है — ये आपकी त्वचा की सेहत, उम्र, और आत्मविश्वास से भी जुड़ा हुआ है.

त्वचा हमारी पहली सुरक्षा है- हमारी त्वचा (skin) शरीर की सबसे बड़ी परत होती है, जो धूल, धूप, बैक्टीरिया और प्रदूषण जैसी बाहरी चीज़ों से हमारी सुरक्षा करती है. अगर हम इसकी सही देखभाल न करें, तो ये परत कमजोर हो सकती है.

त्वचा के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखना- डेली स्किनकेयर (क्लीनिंग, मॉइश्चराइज़िंग, सनस्क्रीन) से त्वचा का तेल, नमी और पीएच लेवल संतुलित रहता है. इससे ना तो स्किन ज्यादा ऑयली होती है और ना ही जरूरत से ज्यादा ड्राय.

एजिंग को धीमा करना– रेगुलर स्किनकेयर से झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ढीलापन धीरे-धीरे आने लगता है. यानी उम्र बढ़ने के असर को रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन धीमा जरूर किया जा सकता है.

दाग-धब्बे, पिंपल्स और एलर्जी से बचाव– सही प्रोडक्ट और रूटीन से चेहरे पर होने वाली समस्याएं जैसे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स, सन टैन, एलर्जी आदि को रोका जा सकता है.

धूप से बचाव– सूरज की UV किरणें स्किन को डैमेज कर सकती हैं. जिससे झाइयां, डार्क स्पॉट्स और स्किन कैंसर तक हो सकता है. डेली सनस्क्रीन लगाने से इसका खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है.

स्किन का ग्लो और टेक्सचर बनाए रखना– नियमित स्किनकेयर से स्किन स्मूद, साफ और निखरी रहती है, न सिर्फ दिखने में फर्क आता है, बल्कि मेकअप की जरूरत भी कम होती है.

आत्मविश्वास बढ़ता है– जब आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है, तो आप खुद को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं. चाहे ऑफिस हो, इंटरव्यू हो या सोशल गैदरिंग.