उज्जैन में रेल दुर्घटना, धधक उठे बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन के दो डिब्बे

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: April 6, 2025

6 अप्रैल 2025, रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक गंभीर रेल हादसा सामने आया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रही ट्रेन के दो कोचों में अचानक आग भड़क उठी। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड की कई यूनिट्स को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया।


हादसे के चलते उज्जैन में घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग रेल पटरी के आसपास जमा हो गए ताकि आग की लपटों को देख सकें। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

सभी यात्री सुरक्षित, कोई जनहानि नहीं

रेलवे के पीआरओ ने जानकारी दी कि आग लगने की सूचना मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पीआरओ के अनुसार, यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। उन्होंने बताया कि यह घटना बीकानेर से बिलासपुर जा रही ट्रेन में हुई। उनके अनुसार, उज्जैन के पास ट्रेन के पावर कार केबिन में अचानक आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन के डिब्बों में अचानक धमाका हुआ, जिससे चारों ओर घना धुआं फैल गया और मौके पर हड़कंप मच गया। यह घटना बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) में हुई। सौभाग्य से हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यदि डर के कारण कोई यात्री चलती ट्रेन से कूद जाता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।