MP

PM Kisan : करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर, 20वीं किस्त से पहले पूरा करे काम वरना अटक जाएगी अगली किस्त, इन किसानों से होगी रिकवरी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 22, 2025
PM Kisan

PM Kisan : किसानों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अगली किस्त की राशि का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार द्वारा किसानों को बड़ी राहत दी गई। हालांकि कई किसान अभी इस योजना के लिए अपात्र रहते हुए इस योजना का लाभ ले रहे हैं। जिसके लिए मोदी सरकार द्वारा अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। मोदी सरकार और पात्र किसानों से रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर रही है।

आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कब तक सरकार ने अपात्र किसानों से 416 करोड रुपए वापस लिए हैं। कृषि मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को उच्च आय वर्ग जैसे आयकर दाता, सरकारी कर्मचारी सहित संवैधानिक पद धारण करने वालों को इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है।

PM Kisan : करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर, 20वीं किस्त से पहले पूरा करे काम वरना अटक जाएगी अगली किस्त, इन किसानों से होगी रिकवरी

इसके साथ ही इन लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए गए। ऐसे सभी अपात्र किसानों को योजना के तहत दी गई पैसे की अनिवार्य रूप से वसूली की जाएगी। इन किसानों से अब तक 416 करोड रुपए की राशि वसूली जा चुकी है जबकि आगे भी यह प्रक्रिया जरूर रहने वाली है। बता दे की पीएम किसान योजना के तहत जिन किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर है। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। इस योगी के अलावा कोई किसान अपात्र है और उसके योजना का लाभ मिला है तो सरकार उससे वसूली करती है और पैसे वापस से लिए जाते हैं।

हर 4 महीने पर तीन बराबर किस्तों में सालाना ₹6000 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना हैं। 9 करोड़ से अधिक किसानों को हर 4 महीने पर तीन बराबर किस्तों में सालाना ₹6000 का भुगतान किया जाता है। ₹2000 कर तीन बार उनके खाते में राशि भेजी जाती है। यह लाभ किसानों को मिलता है, जिनके पास दो हेक्टेयर तक जमीन और भारत के नागरिक है।

9 करोड़ 30 लाख से अधिक किसानों को लाभ

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर किया जाता है। पहले किस्त अप्रैल से जुलाई महीने के बीच किसानों का खाते में भेजी जाती है जबकि दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त की राशि दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। ऐसे में 20 किस्त की राशि जून महीने तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि फिलहाल इसमें किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अब तक 9 करोड़ 30 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल रहा है ।

दस्तावेज को अपडेट करना आवश्यक

वही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज को अपडेट करना आवश्यक होगा। यदि किसान सम्मान निधि की 20 किस्त का लाभ लेना है तो ईकेवाईसी का कार्य पूरा करें। साथ ही भूलेख का सत्यापन और बैंक खाता आधार से लिंक करने के साथ ही DBT ऑप्शन, एनपीसीआई पर जाकर ऑन करने का कार्य पूरा कर सकते हैं वरना किस्त की राशि अटक सकती है। मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना आवश्यक है। इसके लिए पीएम किसान सम्मन निधि योजना के ऐप को डाउनलोड करके केवाईसी का कार्य पूरा किया जा सकता है।