करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, मई में इस तारीख को आएगी 24वीं किस्त, खाते में भेजे जाएंगे 1250 रुपए

16 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के एक करोड़ 27 लाख बहनों के खाते में 24वीं क़िस्त की राशि जारी की थी । तब सरकार द्वारा 1552 करोड़ 38 लाख रुपए जारी किए गए थे

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश के करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। मई का महीना शुरू हो चुका है। वहीं अब अगली किस्त भी महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी। 10 से 15 तारीख के बीच उन्हें 24वीं किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा।

हालांकि 15 तारीख तक उनके खाते में राशि भेजी जा सकती है। इससे पहले राशि भेजने की तारीख 10 थी लेकिन अब अंतरण की तारीख में बदलाव देखने को मिल सकता है। अप्रैल में कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने फैसला किया है कि प्रति महीने 15 तारीख के आसपास से लाड़ली बहनों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके तहत एक करोड़ 27 लाख बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाएंगे।

25 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि का भी भुगतान

इसके अलावा 25 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की राशि का भी भुगतान किया जाएगा। 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के एक करोड़ 27 लाख बहनों के खाते में 24वीं क़िस्त की राशि जारी की थी । तब सरकार द्वारा 1552 करोड़ 38 लाख रुपए जारी किए गए थे जबकि 25 लाख महिलाओं को सिलेंडर रिफिलिंग के 57 करोड रुपए भी खाते में भेजे गए थे।

मई 2023 में शुरू हुई थी योजना 

बता दें कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना तत्कालीन शिवराज सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर करना है।

23वीं क़िस्त का भुगतान 

इस योजना के तहत न्यूनतम आयु 21 वर्षों की अधिकतम 60 वर्ष वाली विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए देने का फैसला किया गया था। जिसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। अब इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रति महीने 1250 रुपए भेजे जाते हैं। वही सालाना उनके खाते में 15000 रूपए तक की राशि भेजी जाती है।

हालांकि रक्षाबंधन 2023 पर इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था अब तक कुल 23वीं क़िस्त का भुगतान किया जा चुका है जबकि 24वीं किस्त का भुगतान मई महीने में किया जाएगा।