दिल्ली-UP सहित 10 राज्यों में कुछ घंटे में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान, उत्तराखंड में बर्फबारी, 60 से 70 KM की रफ्तार से चलेगी आंधी

उत्तराखंड में भी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बादल फटने की घटना से लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Updated:

Kal Ka Mausam 08 May : कल के मौसम की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ उत्तर प्रदेश में भी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश में भी 11 मई तक हल्के बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों पर ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। 9 और 10 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान

राजस्थान में धूल भरी आंधी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आने वाले दिनों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जयपुर केंद्र के मुताबिक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई गई है। 15 मई से आंधी बारिश का दौर शांत हो जाएगा। फिलहाल 15 मई तक यह सिलसिला जारी रहने वाला है। 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

MP में तेज हवाएं चलने के साथ ही आंधी और बारिश का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश के कई शहरों में तेज हवाएं चलने के साथ ही आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट पांढुर्ना में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई गई है। 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन मंदसौर नीमच अशोकनगर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड में भी बर्फबारी का अलर्ट जारी

इसके अलावा उत्तराखंड में भी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बादल फटने की घटना से लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर देहरादून मोतिहारी जनपद में कहीं-कहीं बिजली गिरने का तेज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा केरल कर्नाटक तमिलनाडु असम मेघालय मणिपुर नगालैंड मिजोरम के कई जगहों पर भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ जगहों पर भूस्खलन की स्थिति निर्मित हो सकती है। साथ ही मिट्टी धंसने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।