अगर आपने भी वाहन में नहीं लगाई हैं ये प्लेट, तो 30 अप्रैल तक करवा ले काम, वरना कट सकता हैं भारी-भरकम चालान

महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य है, नहीं तो चालान कट सकता है।

HSRP Number Plate : 2019 में सरकार ने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को अनिवार्य कर दिया था, ताकि वाहन चोरी पर काबू पाया जा सके। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले पांच सालों में महाराष्ट्र में करीब 10 लाख नए वाहन बिना HSRP के सड़कों पर चल रहे हैं।

यह कदम मुख्य रूप से वाहन चोरी पर अंकुश लगाने और वाहन पहचान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उठाया गया था। इसके बावजूद, राज्य में लाखों वाहन बिना इस प्लेट के चल रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय बन गया है।

पिछले पांच सालों में 10 लाख वाहन बिना HSRP के सड़क पर

2019 के बाद रजिस्टर हुए वाहनों में से लगभग 1.15 करोड़ वाहनों में से 1 करोड़ 5 लाख वाहनों में ही HSRP लगी है। जबकि 9.98 लाख वाहन अब भी बिना HSRP के सड़क पर चल रहे हैं। हाल ही में एक समीक्षा से यह जानकारी मिली कि अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर हुए लगभग 2 करोड़ 10 लाख पुराने वाहनों के लिए भी HSRP अब अनिवार्य किया गया है।

HSRP नहीं लगवाया तो हो सकता है चालान

अगर आपने भी वाहन में नहीं लगाई हैं ये प्लेट, तो 30 अप्रैल तक करवा ले काम, वरना कट सकता हैं भारी-भरकम चालान

महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने सभी वाहनों के मालिकों को 30 अप्रैल तक HSRP लगवाने का समय दिया है। जिनके वाहनों पर HSRP नहीं लगी, उनपर कार्रवाई की जा सकती है। राज्य सरकार ने बताया है कि यदि आपने पहले HSRP नहीं लगवाई तो आपके ट्रैफिक चालान में भी जुर्माना जुड़ सकता है।

महाराष्ट्र में HSRP लगाने के लिए तीन कंपनियां नियुक्त

महाराष्ट्र में कुल वाहनों की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा है, और HSRP लगाने का कार्य तीन कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। पुराने वाहनों के लिए HSRP लगाने की प्रक्रिया दिसंबर 2024 से शुरू हुई है।

HSRP के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

अगर आप भी अपनी वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको https://transport.maharashtra.gov.in/  पर जाना होगा। वहां आपको HSRP का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।

HSRP ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर HSRP Online Booking का विकल्प मिलेगा। उसे चुनें और फिर अगले चरण में अपना नजदीकी ऑफिस चयन करें। ऑफिस चुनने के बाद, Submit बटन दबाने पर आपको Order Now, Reschedule Appointment, HSRP Status, Reprint Invoice, और Customer Support जैसी सेवाओं का विकल्प मिलेगा।

समाप्ति की तारीख के बाद हो सकता है जुर्माना

अगर आपने समय रहते HSRP नहीं लगवाई, तो आपकी वाहन पर ट्रैफिक चालान हो सकता है। इसलिए, 30 अप्रैल से पहले अपने वाहन पर HSRP लगवाना न भूलें।