अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, अलर्ट जारी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 4, 2025
IMD Alert

देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई के बावजूद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।



गौरतलब है कि इस साल मानसून का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। देशभर में हुई झमाझम बारिश ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके चलते न सिर्फ नदी, तालाब और बांध लबालब हो गए, बल्कि आम लोगों को भीषण गर्मी से भी बड़ी राहत मिली।

पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम

मानसून भले ही जा चुका हो, लेकिन इसका असर कुछ राज्यों में अब भी बरकरार है। इसी बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसने मौसम के समीकरण को पूरी तरह बदल दिया है। इसी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी, जिससे मौसम में ठंडक घुल सकती है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आंध्रप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित कई और राज्यों में बारिश होने वाली है। अगले 48 घंटो में राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश होनी की उम्मीद है। मौसम के पलटने से तमिलनाडु के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है।