लाखों शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सैलरी-एरियर पर बड़ी अपडेट, एक सप्ताह में खाते में आएंगे 40000 तक रुपए

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 11, 2025
Grade Pay

Salary Hike : राज्य के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। कर्मियों को वेतन के साथ बकाये वेतन का भी जल्द भुगतान किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है। दरअसल जिला शिक्षा पदाधिकारी को हफ्ते भर का समय दिया गया है।

इस अवधि में सभी शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षकों की सैलरी के साथ उनके बकाये वेतन का भी भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए निर्देश

विभाग के उप सचिव अमित कुमार के हस्ताक्षर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए निर्देश में स्पष्ट किया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षकों के मार्च सहित उनके बकाए वेतन का भुगतान नियम अनुसार किया जाए।

एक सप्ताह में सभी का भुगतान कर दिया जाएगा। इसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग को प्रेषित भी की जाएगी। बिहार में कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें समय परिवर्तन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर लगातार शिक्षकगण में परेशानी देखने को मिल रही है।

वेतन के साथ ही बकाये वेतन का भुगतान

विभाग के आदेश से मार्च के वेतन के साथ ही बकाये वेतन का भुगतान करना जरूरी है। जिससे शिक्षकों की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं शिक्षकों को खास तौर पर इस बात को लेकर राहत की सांस मिली की उन्हें बकाया वेतन का भी भुगतान किया जाएगा।

ऐसे में नियोजित शिक्षकों को भी राहत मिलने वाले है। सक्षमता परीक्षा पास कर नियोजित से विशिष्ट बनने वाले 32000 शिक्षकों को 3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। विशिष्ट शिक्षक होने के साथ ही उनके PRAN नंबर भी जनरेट नहीं हुए हैं। अब PRAN नंबर जेनरेट किए जाने के साथ उनको भी उनके वेतन का भुगतान किया जा सकता है। वेतन का भुगतान न होने से शिक्षक को कर्ज की किस्त नहीं भर पाने से भी आर्थिक नुकसान लगा है।

बिहार सरकार द्वारा की गई इस पहल के साथ ही एक सप्ताह की भीतर सभी शिक्षकों को उनके वेतन और बकाए वेतन का भुगतान किया जाएगा। जिसके साथ ही शिक्षकों के खाते में 40000 से लेकर 60000 तक की राशि देखने को मिलेगी।